उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी में तैनात ट्रेनी डिप्टी एसपी ऐश्वर्या उपाध्याय को ठगी का शिकार होना पड़ा. शातिर साइबर ठगों ने उनके दो बैंक अकाउंट से 1 लाख 95 हजार 183 रुपये की ठगी कर ली. इसके बाद उन्होंने ठगी की शिकायत थाना सिविल लाइन में दर्ज कराई. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने 420 और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
ऐसे हुई ट्रेनी डिप्टी एसपी ऐश्वर्या उपाध्याय से ठगी
दरअसल डिप्टी एसपी ऐश्वर्या का कोरियर आने वाला था. समय पर कोरियर न आने पर होने उन्होंने गूगल सर्च कर कोरियर कंपनी का नंबर निकाला और फोन किया. कंपनी से उन्हें जवाब मिला कि एड्रेस कंपलीट एड्रेस न होने की वजह से कोरियर नहीं पहुंच पाया. इसके बाद ऐश्वर्या ने जब पूरा पता अपडेट कराया तो कॉल सेंटर में बैठे शख्स ने उनके पर्सनल ईमेल आईडी पर एक लिंक भेजा.
कॉल सेंटर से मिले निर्देश के अनुसार, उस लिंक को उन्होंने क्लिक कर दिया और बताए गए नंबर पर उस लिंक को सेंड कर दिया. उसके बाद उनके मोबाइल पर मैसेज आना शुरू हो गए. मैसेज देख ऐश्वर्या उपाध्याय के होश उड़ गए. यूपीआई के जरिए उनके अकाउंट से 1 लाख 95 हजार 183 रुपये निकाल लिए. (एक बैंक खाते से 96355 और 3500 वही दूसरे खाते से 95328 रुपये निकाल लिए).
पुलिस ने 420 और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया
ठगी का शिकार ट्रेनी डिप्टी एसपी ऐश्वर्या उपाध्याय ने इसकी शिकायत ऑनलाइन दर्ज कराई और थाना सिविल लाइन में शिकायती पत्र भी दिया. इसके बाद तुरंत मुकदमा दर्ज करते हुए साइबर टीम के साथ-साथ थाने की टीम भी आरोपियों को पकड़ने में जुट गई. इस मामले पर एसएसपी हेमराज मीना के मुताबिक ट्रेनी डिप्टी एसपी की शिकायत पर 420 और आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है. साइबर टीम के साथ ही थाने की टीम इस पर वर्क कर रही है.