लखनऊ के हुसैनगंज इलाके में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक साइबर जालसाज ने एक परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल फोन हैक कर लिए. पीड़ित विक्रम चोपड़ा का आरोप है कि जालसाज को उनके घर की सारी गतिविधि के बारे में जानकारी है.
उनका कहना है कि जालसाज मैसेज करके उनसे कहता है 'आई कैन सी यू'. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीड़ित विक्रम चोपड़ा ने बताया कि साइबर जालसाज ने उनका और उनके परिवार के सभी सदस्यों का मोबाइल फोन हैक कर लिया है.
जालसाज के कंट्रोल में सारे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स
घर की सारी जानकारी जालसाज के पास है और उसने घर के इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स को अपने कंट्रोल में कर लिया है. घर की हर गतिविधि की जानकारी जालसाज के पास होती है. डीसीपी सेंट्रल जोन रवीना त्यागी के मुताबिक मामले को दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है और सभी नंबरों की जांच की जा रही है.
यूपी एटीएस ने पकड़े दो साइबर ठग
कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया था. ये चीनी नागरिकों के साथ मिलकर संगठित गिरोह बनाकर डिजिटल अरेस्ट, गेमिंग और ट्रेडिंग ऐप के माध्यम से साइबर फ्रॉड करते थे. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रोहन अग्रवाल और हर्ष वर्धन गुप्ता के रूप में हुई थी.
रोहन अग्रवाल प्रयागराज का निवासी है, जबकि हर्ष वर्धन गुप्ता कानपुर नगर का निवासी है. पुलिस ने इनके पास से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और सामग्री भी बरामद की थी, जिनमें 14 डेबिट/क्रेडिट कार्ड, 3 आधार कार्ड, 1 पैन कार्ड, 1 ड्राइविंग लाइसेंस, 1 पासपोर्ट, 7 मोबाइल फोन और 4 लाख रुपये नगद शामिल थे.