यूपी की राजधानी लखनऊ में बड़ा हादसा हो गया है. गुरुवार रात हुए इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं, दूसरा व्यक्ति गंभीर रुप से झुलस गया है. बताया गया है कि बिरयानी बनाते समय सिलेंडर में धमाका हो गया. धमाके के साथ सिलेंडर फटने के कारण चपेट में आए एक कस्टमर की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, दूसरा ग्राहक भी गंभीर रुप से झुलस गया है.
जानकारी के मुताबिक, शहर के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बासमंडी स्थित रंगोली होटल के ग्राउंड फ्लोर पर बेस्ट बिरयानी नाम की दुकान में सिलेंडर फटा है. लोगों ने बताया दुकान में बिरयानी बनाई जा रही थी. इस दौरान जिस गैस पर बिरयानी बन रही थी. उसी गैसके पास दूसरा सिलेंडर भी रखा हुआ था.
देखें वीडियो...
लपटों की चपेट में आने से फटा सिलेंडर
इसी दौरान गैस से तेज निकलती लपटों ने पास ही रखे दूसरे सिलेंडर को अपनी जद में ले लिया. लपटों के कारण गर्म हुआ सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया. इस धमाके की चपेट में आने से दुकान में बैठकर बिरयानी खा रहे नासिक के रहने वाले प्रकाश सुधाकर सहित एक और अन्य ग्राहक बुरी तरह झुलस गए.
सिलेंडर फटने से दुकान में आग लग गई थी. जैसे-तैसे दोनों दोनों झुलसे हुए लोगों को दुकान से बाहर निकाला गया और फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी गई. आनन-फानन में दोनों गंभीर झुलसे हुए ग्राहकों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही प्रकाश सुधाकर की मौत हो गई. वहीं, दूसरे ग्राहक का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
दो गाड़ियों की मदद से आग हुई काबू
सिलेंडर फटने से लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों का पानी आग का काबू करने में लग गया. समय रहते भीषण आग पर काबू पा लिया गया. वरना, यह आग आस-पास की अन्य दुकानों और होटल को भी अपनी चपेट में ले सकती थी.
यह है पुलिस का कहना
सिलेंडर फटने की इस घटना पर सेंट्रल डीजीपी अपर्णा रजत कौशिक का कहना है कि सिलेंडर में आग लग गई थी. इसके बाद उसमें ब्लास्ट हुआ और दो लोग लोग झुलस गए थे. एक की मौत हो गई. जबकि एक को एडमिट किया गया है. मामले की जांच कराई जा रही है.