scorecardresearch
 

यूपी: देवरिया में दर्दनाक हादसा, सिलेंडर में ब्लास्ट से 3 बच्चों समेत महिला की मौत

देवरिया के भलुअनी थाना क्षेत्र स्थित डुमरी गांव में शनिवार सुबह एक घर में गैस सिलेंडर फटने से महिला और तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई, जिससे घर में आग लग गई. धमाका इतना तेज था कि कमरे की छत और दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो गई है.

Advertisement
X
यूपी के देवरिया में दर्दनाक हादसा, सिलेंडर में ब्लास्ट से 3 बच्चों समेत महिला की मौत.
यूपी के देवरिया में दर्दनाक हादसा, सिलेंडर में ब्लास्ट से 3 बच्चों समेत महिला की मौत.

देवरिया के भलुअनी थाना क्षेत्र स्थित डुमरी गांव में शनिवार सुबह एक घर में गैस सिलेंडर फटने से महिला और तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई, जिससे घर में आग लग गई. धमाका इतना तेज था कि कमरे की छत और दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि डुमरी गांव स्थित एक घर में आग लगने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया, जिसमें पता चला कि इस हादसे में महिला और उनके तीन बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई. मृतकों की पहचान 11 वर्षीय आंचल, 12 वर्षीय कुंदन, 11 महीने की मासूम तृप्ति और 40 वर्षीय आरती गुप्ता के रूप में हुई है.

शुरुआती जांच में पता चला कि महिला गैस पर कुछ काम कर रही थीं. इसी दौरान सिलेंडर ने आग पकड़ ली और विस्फोट हो गया, जिससे आग पूरे घर में फैल गई. मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है, जिसने सैंपल लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement