scorecardresearch
 

UP: एसपी ऑफिस में खुद को आग लगाने वाले दलित युवक की मौत, जमीन पर कब्जे का था मामला

उन्नाव जिले में बीते दिनों दलित समाज के एक युवक ने एसपी ऑफिस में खुद को आग लगा ली थी. इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई. उसका आरोप था कि पुश्तैनी जमीन पर मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है. पुलिस ने उन लोगों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

यूपी के उन्नाव जिले में दलित समाज के एक युवक ने भूमि विवाद मामले में पुलिस पर न्याय नहीं करने का आरोप लगाया था. इसके बाद उसने एसपी ऑफिस में खुद को आग लगा ली थी. इस घटना में गंभीर रूप से झुलस गया था. इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई. 

Advertisement

मामला पुरवा कोतवाली क्षेत्र के भूलेमऊ गांव का है. यहां रहने वाला श्रीचंद्र का आरोप था कि उनकी पुश्तैनी जमीन पर मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है. जब इसका विरोध किया गया तो उन लोगों ने जान से मारने की नियत से परिवार पर हमला कर दिया. श्रीचंद्र के भाई ने बताया कि इस मामले में एक्शन लेने के बजाय उसी पर कार्रवाई की गई.

'खुद पर मिट्टी का तेल डालकर भाई ने आग लगा ली थी'

उसने बताया कि परिवार ने अधिकारियों से मुलाकात की और न्याय की गुहार लगाई. मगर, कोई सुनवाई नहीं हुई. इससे आहत होकर बुधवार को उसने एसपी ऑफिस में खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली थी. वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने आनन-फानन आग बुझाई और उसे जिला अस्पताल पहुंचाया.

हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया था

Advertisement

प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ के एक अस्पताल रेफर कर दिया गया था, जहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गई. पोस्टमॉर्टम के बाद दोपहर करीब तीन बजे शव गांव लाया गया. उसकी मौत से गुस्साए लोगों और परिवार के लोगों ने आरोपी अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. 

कार्रवाई की मांग करते हुए शव को सड़क पर रखकर पुरवा-अचलगंज मार्ग जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को सरकारी योजनाओं के तहत सभी लाभ देने का आश्वासन दिया. श्रीचंद्र ने जिन दो अधिकारियों पर अपने साथ हुए अन्याय करने का आरोप लगाया था, उन्हें पद से हटा दिया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement