scorecardresearch
 

गांव में इकलौता दलित परिवार... बेटी की शादी में पुलिस ने ड्रोन से की बारात की निगरानी 

संभल में एक दलित समाज की लड़की की शादी भारी सुरक्षा व्यवास्था के बीच बड़ी धूम-धाम के साथ हुई. मंगलवार शाम अलीगढ़ से बारात संभल पहुंची तो पुलिस ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया. बारात पूरी सुरक्षा के बीच बैंड बाजे संग बारात निकली. पुलिस ड्रोन के जरिए पूरी बारात की निगरानी करवाई. 

Advertisement
X
ड्रोन से हुई बारात की निगरानी
ड्रोन से हुई बारात की निगरानी

उत्तर प्रदेश के संभल में वाल्मीकि समाज की एक बेटी की शादी भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई.  दरअसल, गांव के दबंगों ने बेटी की शादी पर बारात न चढ़ने देने और पथराव की धमकी दी थी. लड़की की मां ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई थी.

Advertisement

जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई और पूरे इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी. पुलिस ने ड्रोन से भी बारात की निगरानी कराई और मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच धूम-धाम से दलित बेटी की शादी हुई. 

यह घटना गुन्नौर थाना के गांव घुघैइया का है. इस गांव की रहने वाली शीला ने अपनी बेटी की बारात को दबंगों द्वारा रोकने की धमकी देने की शिकायत करते हुए पुलिस से सुरक्षा मांगी थी. एसपी ने पुलिस तैनात कर पूरी सुरक्षा में शादी संपन्न कराने का आदेश दिया.

मंगलवार शाम अलीगढ़ से बारात संभल पहुंची तो पुलिस ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया. बारात पूरी सुरक्षा के बीच बैंड बाजे संग बारात निकली. पुलिस ड्रोन के जरिए पूरी बारात की निगरानी करवाई. 

दुल्हन की मां ने बताया कि गांव में उनका परिवार एकलौता दलित है. 7 फरवरी को शादी थी. गांव के दबंगों ने धमकी दी थी कि बारात नहीं निकलने देंगे. अगर बारात निकली तो ईंट-पत्थर बरसाएंगे. जिसके बाद उन्होंने पुलिस से सुरक्षा मांगी थी.

Advertisement

उन्होंने कहा कि पुलिस ने जो सुरक्षा दी उससे वह काफी खुश हैं. उनकी बेटी की शादी सकुशल संपन्न हुई. दुल्हन के पिता ऋषि पाल का कहना है कि शादी के दौरान पुलिस प्रशासन ने उनका बड़ा साथ दिया. मैं हाथ जोड़कर सभी का धन्यवाद करता हूं और आज मैं बहुत खुश हूं. 

(रिपोर्ट- अभिनव माथुर)

Advertisement
Advertisement