उत्तर प्रदेश के मथुरा के थाना गोवर्धन क्षेत्र में 23 वर्षीय दलित युवती की गला घोंटकर हत्या कर दी गई. युवती का शव सोमवार सुबह गेहूं के खेत में मिला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. शव पर गहरी चोटों के निशान और पास में शराब की बोतल मिलने से बलात्कार के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है.
मृतक युवती की पहचान कल्लौ के तौर पर हुई है, जो अपने मायके में रहकर मेहनत-मजदूरी करती थी. बताया जा रहा है कि वो रविवार दोपहर गांव में एक निर्माणाधीन मकान पर मजदूरी के लिए गई थी. देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. सोमवार सुबह गांव के एक खेत में उसका शव मिलने से हड़कंप मच गया.
चोट के निशान और गला दबाने के सबूत
मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि युवती के गले में दुपट्टे का फंदा था और चेहरे पर चोटों के गहरे निशान थे. पहचान मिटाने के लिए चेहरे पर ईंट से वार किया गया था. घटनास्थल पर शराब की बोतल और कुछ रुपये भी पड़े मिले.
इस मामले पर एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि शव देखने से लग रहा था कि युवती की हत्या से पहले गला दबाया गया. मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद के बाद से पता चलेगी. पुलिस ने मामला दर्ज कर मौके से साक्ष्य जुटाए. साथ दी जल्द से जल्द हत्यारे को पकड़ने की बात भी कही.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना के कारणों और दोषियों का पता लगाने के लिए जांच जारी है. परिजनों को बयान दर्ज कर लिए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है.