उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक दलित युवक के साथ हुई मारपीट की घटना ने सनसनी फैला दी है. यह मामला तब सामने आया जब दो युवकों द्वारा पीड़ित की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. घटना में दलित युवक बुरी तरह घायल हो गया है और आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
घटना हापुड़ के फ्रीगंज रोड स्थित गंगापुरा इलाके की है. कक्षा 12वीं का छात्र जतिन का कुछ दिन पहले वंश और वासु नामक युवकों से विवाद हुआ था. बीती शाम वंश और वासु ने बहाने से जतिन को देवलोक टंकी के पास बुलाया. वहां उन्होंने जतिन को बेरहमी से पीटा. जतिन के चाचा ओमप्रकाश के अनुसार, दबंगों ने मारपीट के दौरान जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और पूरी घटना का वीडियो भी बनाया.
वीडियो में साफ दिख रहा है कि दोनों आरोपी पीड़ित को पीटते हुए अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि, हम उस वीडियो को नहीं दिखा सकते हैं. पीड़ित के परिवार द्वारा कोतवाली में तहरीर देने के बाद पुलिस ने वंश और वासु के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, पुलिस ने दावा किया है कि घटना के दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
सीओ सिटी हापुड़ जितेंद्र शर्मा ने बताया कि पीड़ित दलित युवक के चाचा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस दोनों हमलावर वंश और वासु की तलाश कर रही है. घटना से संबंधित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जल्द ही दोनों आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी.