scorecardresearch
 

बीजेपी में शामिल हुए दारा सिंह चौहान, योगी मंत्रिमंडल में शामिल होंगे या लड़ेंगे 2024 का चुनाव?

समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद आज दारा सिंह चौहान बीजेपी में शामिल हो गए हैं. माना जा रहा है कि योगी मंत्रिमंडल के पहले विस्तार में दारा सिंह चौहान कैबिनेट मंत्री की शपथ ले सकते हैं. साथ ही दोबारा खाली हुई घोसी विधानसभा से चुनाव भी लड़ सकते हैं. हालांकि दारा सिंह को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

Advertisement
X
दारा सिंह चौहान (फाइल फोटो)
दारा सिंह चौहान (फाइल फोटो)

समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे चुके दारा सिंह चौहान आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई है. दो दिन पहले ही दारा सिंह चौहान ने अमित शाह से मुलाकात की थी, जिसके बाद घोसी से विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था.  

Advertisement

माना जा रहा है कि योगी मंत्रिमंडल के पहले विस्तार में दारा सिंह चौहान कैबिनेट मंत्री की शपथ ले सकते हैं. साथ ही दोबारा खाली हुई घोसी विधानसभा से चुनाव भी लड़ सकते हैं. इसी मंत्रिमंडल विस्तार में ओमप्रकाश राजभर भी बतौर कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे.  

हालांकि कहा जा रहा है कि बीजेपी ने दोनों पूर्वांचल के बड़े पिछड़े चेहरों को 2024 के लिहाज अपने साथ शामिल कराया है ताकि पूर्वांचल में पिछड़े वर्गों को साधा जा सके लेकिन दारा सिंह चौहान को लेकर कई तरह के कयास लग रहे हैं.  

दारा सिंह को लेकर कई चर्चाएं 

पहली चर्चा है कि दारा सिंह चौहान योगी कैबिनेट में मंत्री बनेंगे और दोबारा उसी घोसी से अपनी ही खाली की हुई सीट से उपचुनाव लड़ेंगे. दूसरी चर्चा है कि दारा सिंह 2024 लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे, जबकि तीसरी चर्चा है कि दारा सिंह चौहान दिल्ली की सियासत करेंगे और मोदी कैबिनेट में शामिल होंगे, उन्हें राज्यसभा भी भेजा जा सकता है. 

Advertisement

दारा सिंह को लेकर बीजेपी का क्या प्लान?  

बहरहाल बीजेपी ने उनके लिए क्या प्लान बनाया है या बीजेपी से उनकी कोई डील हुई है इसकी जानकारी तो बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व और दारा सिंह चौहान को ही है, लेकिन फिलहाल अपने भविष्य को लेकर दारा सिंह चौहान कोई भी  पत्ते नहीं खोल रहे हैं. 

राजभर के एनडीए में शामिल होने पर बोले डिप्टी सीएम

दारा सिंह से पहले सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर ने एनडीए में शामिल होने की घोषणा कर दी है. राजभर को एनडीए में लाने में अहम भूमिका निभाने वाले यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि एनडीए मजबूत हुआ है. पीएम मोदी ने अलख जगाने का काम किया है. राजभर मित्र हैं, वह लगातार मेरे संपर्क में थे. भले ही वह दूसरे दल में थे, लेकिन हमारी बातचीत हो रही थी. उनके विपक्ष में जाने पर मैंने कहा था कि पीड़ा होगी, वही हुई, लेकिन उन्होंने मेरी बात मानकर वापसी कर ली है. 

इसके अलावा उन्होंने दारा सिंह चौहान और धर्म सिंह सैनी पर कहा कि बीजेपी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सबको साथ लेकर चलती है. बेंगलुरु में आज होने वाली विपक्षी दलों की बैठक पर डिप्टी सीएम ने कहा कि विपक्षी दल केवल कुर्सी के लिए इकट्ठा हो रहे हैं, उनका टारगेट केवल मोदी को हटाना है. इस बैठक का कोई मतलब नहीं है. 
 

Advertisement

दारा सिंह चौहान ने BSP से शुरू की राजनीति 

दारा सिंह चैहान पूर्वांचल के कद्दावर नेताओं में से एक हैं. दारा सिंह ने अपना राजनीतिक सफर बसपा से शुरू किया था. वह 1996 और 2000 में राज्यसभा सदस्य थे. उन्होंने 2009 में बसपा के टिकट से घोसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था. वह यह चुनाव जीत गए थे. इसके बाद 2015 में वह बीजेपी शामिल हो गए थे. उन्होंने 2017 के विधानसभा का चुनाव लड़ा था. इसके बाद वह 2022 में बीजेपी से समाजवादी पार्टी में आ गए थे. 

 

Advertisement
Advertisement