scorecardresearch
 

UP: आखिरकार खत्म हुआ दारा सिंह चौहान का इंतजार, निर्विरोध जीतकर पहुंचे विधान परिषद

दारा सिंह चौहान की यूपी के उच्च सदन यानी विधानपरिषद के जरिए विधायिका में एंट्री हो ही गई. दिनेश शर्मा के इस्तीफे से रिक्त हुई सीट से दारा निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. अब क्या दारा को योगी कैबिनेट में जगह मिलेगी?

Advertisement
X
दारा सिंह चौहान
दारा सिंह चौहान

उत्तर प्रदेश के उच्च सदन यानी विधान परिषद की एक सीट के लिए हुए उपचुनाव के औपचारिक नतीजे आ गए हैं. इस उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ ही किसी भी दूसरे दल ने उम्मीदवार नहीं उतारा था. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने घोसी के पूर्व विधायक और सूबे की सरकार के पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान पर दांव लगाया था. दारा सिंह चौहान का निर्विरोध निर्वाचन नामांकन की आखिरी तारीख बीतने के साथ ही तय हो गया था और अब इसका औपचारिक ऐलान भी हो गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामपथ पर आस्था का सैलाब... ठिठुरन वाली सर्दी के बीच Ayodhya में चल रहा विराट उत्सव

लखनऊ के विधानभवन में दारा को उपचुनाव में उनके एमएलसी निर्वाचित होने से संबंधित प्रमाण पत्र सौंपा गया. दारा को जब जीत का प्रमाण पत्र सौंपा गया, तब उनके साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के साथ ही यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, दयाशंकर सिंह भी मौजूद थे. सभी ने दारा को जीत की बधाई दी.

ये भी पढ़ें- 'ये महान जननायक का सम्मान...', कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के फैसले पर बोले पीएम मोदी

सूबे के उच्च सदन के लिए निर्वाचन के साथ ही अब ये कयास भी तेज हो गए हैं कि जल्दी ही योगी मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है और दारा को मंत्री बनाया जा सकता है. कहा जा रहा है कि पूर्वांचल में वोटों का जातीय गणित साधने के लिए लोकसभा चुनाव से पहले राजभर वोटर बेस वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कोटे से ओमप्रकाश राजभर और दारा को मंत्री बनाया जा सकता है.

Advertisement
जीत का प्रमाण पत्र ग्रहण करते दारा सिंह चौहान (फोटोः ट्विटर)
जीत का प्रमाण पत्र ग्रहण करते दारा सिंह चौहान (फोटोः ट्विटर)

घोसी उपचुनाव में हार गए थे दारा सिंह चौहान

दारा सिंह चौहान साल 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा देकर सपा में शामिल हो गए थे. दारा 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा के टिकट पर घोसी सीट से चुनाव मैदान में उतरे थे और जीते भी. पिछले ही साल वह विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे. घोसी सीट पर उपचुनाव हुए और बीजेपी ने दारा को ही टिकट दिया. यूपी बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने घोसी में ही कैंप कर प्रचार किया लेकिन दारा चुनावी दरिया पार नहीं कर सके थे.

बीजेपी नेताओं ने दारा सिंह चौहान को दी जीत की बधाई (फोटोः ट्विटर)
बीजेपी नेताओं ने दारा सिंह चौहान को दी जीत की बधाई (फोटोः ट्विटर)

दिनेश शर्मा के इस्तीफे से रिक्त हुई थी सीट

योगी सरकार 1.0 में डिप्टी सीएम रहे डॉक्टर दिनेश शर्मा को बीजेपी ने राज्यसभा भेज दिया था. दिनेश शर्मा ने राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद विधानपरिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. दिनेश शर्मा के इस्तीफे से रिक्त हुई सीट से बीजेपी ने दारा को टिकट दिया. दारा के खिलाफ किसी भी पार्टी ने उम्मीदवार नहीं उतारा और वह अब विधानपरिषद सदस्य निर्वाचित हो गए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement