scorecardresearch
 

यूपीः दारा सिंह चौहान का लंबे इंतजार के बाद कन्फर्म हुआ टिकट, बीजेपी ने इस चुनाव में उतारा

मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट के उपचुनाव में करारी हार के बाद दारा सिंह चौहान का बीजेपी से फिर टिकट कन्मर्म हो गया है. बीजेपी दारा को दूसरा मौका दे दिया है. बीजेपी ने दारा सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं अब उनको योगी मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने को लेकर भी अटकलें तेज हो गई हैं.

Advertisement
X
दारा सिंह चौहान (फाइल फोटो)
दारा सिंह चौहान (फाइल फोटो)

दारा सिंह चौहान 2022 के यूपी चुनाव में मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट से विधायक निर्वाचित हुए थे. समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधानसभा पहुंचे दारा ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया था. बीजेपी ने दारा को उनके ही इस्तीफे से रिक्त हुई घोसी सीट पर उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया. घोसी उपचुनाव में सपा के सुधाकर सिंह ने दारा को हरा दिया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें- राम मंदिर से बनेगा माहौल, महिलाएं-लाभार्थी लगाएंगे बीजेपी का बेड़ा पार, मोदी का चेहरा होगा जीत की गारंटी?

अब लंबे इंतजार के बाद बीजेपी ने दारा को दूसरा मौका दे दिया है. दारा को बीजेपी ने अब विधान परिषद के उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया है. एमएलसी उपचुनाव में दारा की उम्मीदवारी के ऐलान के साथ ही अब यह कयास भी लगाए जाने लगे हैं कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार भी जल्द हो सकता है.

ये भी पढ़ें- पसमांदा पर प्यार, गरीबों को रोजगार, विश्वास बढ़ाने के लिए संवाद... बीजेपी की मुस्लिम पॉलिटिक्स को समझिए

लोकसभा चुनाव से पहले दारा सिंह चौहान को योगी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. गौरतलब है कि दारा सिंह चौहान की घोसी उपचुनाव में हार के बाद उनके सियासी भविष्य को लेकर भी सवाल उठ रहे थे. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष समेत सूबे के कई शीर्ष नेताओं ने घोसी में कैंप कर दारा सिंह चौहान के पक्ष में चुनाव प्रचार किया था.

Advertisement

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत कई मंत्रियों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के घोसी में कैंप करने, चुनाव प्रचार करने के बावजूद दारा सपा के सुधाकर सिंह से हार गए थे. इस हार के बाद कहा तो यहां तक जाने लगा कि बीजेपी में दारा सिंह चौहान का कद कमजोर पड़ेगा, उनका सियासी करियर अधर में फंस गया है. लेकिन अब बीजेपी ने दारा को एमएलसी उपचुनाव में उम्मीदवार बनाकर यह संदेश दे दिया है कि पार्टी उनको बैक करेगी. 

बता दें कि दारा ने जब सपा की साइकिल से उतरकर बीजेपी का दामन थाम लिया था, तभी से यह माना जा रहा था कि लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी की नजर नोनिया (चौहान) वोट पर है. दारा को योगी मंत्रिमंडल में मंत्री बनाया जा सकता है लेकिन घोसी उपचुनाव में हार के बाद उनका यह इंतजार लंबा हो गया था. अब माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव करीब हैं, ऐसे में जल्द ही योगी मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है.  

Live TV

Advertisement
Advertisement