scorecardresearch
 

UP: BJP प्रत्याशी Dara Singh Chauhan ने विधान परिषद उपचुनाव के लिए दाखिल किया Nomination

उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ बीजेपी नेता डॉ. दिनेश शर्मा के राज्यसभा सांसद बनने के बाद विधान परिषद में एक सीट खाली हुई थी. इस सीट पर ही दारा सिंह चौहान ने नामांकन किया है. गुरुवार को उनके नामांकन प्रक्रिया के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, केशव मौर्य और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद थे.

Advertisement
X
दारा सिंह चौहान (फाइल फोटो)
दारा सिंह चौहान (फाइल फोटो)

भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी दारा सिंह चौहान ने विधान परिषद की एक सीट के हो रहे उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है. गुरुवार को उनके नामांकन प्रक्रिया के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, केशव मौर्य और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद थे.

Advertisement

दरअसल, उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ बीजेपी नेता डॉ. दिनेश शर्मा के राज्यसभा सांसद बनने के बाद विधान परिषद में एक सीट खाली हुई थी. इस सीट पर ही दारा सिंह चौहान ने नामांकन किया है. दारा सिंह चौहान 2022 में सपा से विधायक बने और फिर इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया. 2023 में घोसी सीट पर हुए उपचुनाव में वह हार गए थे. इसके बाद अब बीजेपी उन्हें विधान परिषद भेज रही है. सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में जल्द मंत्रिमंडल विस्तार होगा, जिसमें दारा सिंह चौहान मंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं, ओपी राजभर का भी मंत्री पद तय माना जा रहा है.

सपा के सुधाकर सिंह से हार गए थे चुनाव

बता दें कि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत कई मंत्रियों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के घोसी में कैंप करने, चुनाव प्रचार करने के बावजूद दारा सपा के सुधाकर सिंह से हार गए थे. इस हार के बाद कहा तो यहां तक जाने लगा कि बीजेपी में दारा सिंह चौहान का कद कमजोर पड़ेगा, उनका सियासी करियर अधर में फंस गया है. लेकिन  बीजेपी ने दारा को एमएलसी उपचुनाव में उम्मीदवार बनाकर यह संदेश दे दिया है कि पार्टी उनको बैक करेगी.

Advertisement

सपा छोड़कर थामा था BJP का दामन

बता दें कि दारा ने जब सपा की साइकिल से उतरकर बीजेपी का दामन थाम लिया था, तभी से यह माना जा रहा था कि लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी की नजर नोनिया (चौहान) वोट पर है. दारा को योगी मंत्रिमंडल में मंत्री बनाया जा सकता है, लेकिन घोसी उपचुनाव में हार के बाद उनका यह इंतजार लंबा हो गया था. लोकसभा चुनाव करीब हैं, ऐसे में जल्द ही योगी मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement