अयोध्या में राम लला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है. नए राम मंदिर में लगातार तीसरे दिन भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है. खासतौर पर गुरुवार को पौष पूर्णिमा होने से रामभक्त अयोध्या में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. यहां एक-एक किलोमीटर की लंबी लाइनें लगी हैं. भक्तों की भीड़ को देखते हुए राम मंदिर के समय में भी परिवर्तन किया गया है. मंदिर के अंदर की व्यवस्थाओं में भी बदलाव हुआ है. सारे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, रामपथ से राम जन्मभूमि पथ के पूरे रास्ते पर बैरिकेडिंग की गई है. मंदिर के अंदर भी बैरिकेडिंग की गई है. यहां श्रद्धालुओं को लाइन में दर्शन के लिए भेजा जा रहा है. इससे पहले श्रद्धालुओं का अचानक सैलाब आने से बुधवार को अयोध्या की सीमाएं सील कर दी गई थीं. तब भी दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. मंगलवार को पांच लाख श्रद्धालुओं ने मंदिर में रामलला के दर्शन किए थे. गुरुवार को भी रोडवेज की बसें स्थगित की गई हैं. सीमाएं भी बंद रखी गई हैं. बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वीआईपी और गणमान्य नागरिक अयोध्या आने का कार्यक्रम बनाने से एक हफ्ते पहले सरकार, स्थानीय प्रशासन या ट्रस्ट को सूचित करें. पीएम मोदी ने भी कैबिनेट मंत्रियों से कहा है कि वे अयोध्या यात्रा की योजना फरवरी के बाद बनाएं. यानी मार्च में ही अयोध्या जाने का प्रोग्राम तय करें. ताकि आम श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े.
'29 जनवरी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैंसिल'
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने बताया कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए दर्शन अवधि सुबह 6 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक बढ़ा दी गई है. दोपहर में जो 2 घंटे मंदिर बंद रहता था उसे भी घटकर 20 मिनट कर दिया गया है. इसी के साथ दर्शन और आरती के लिए जो लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बाहर से कर रहे थे. फिलहाल ऐसे सभी रजिस्ट्रेशन 29 जनवरी तक के बीच के कैंसिल कर दिए गए हैं. 29 जनवरी के बाद श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट निर्णय लेगा कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कब से शुरू किया जाए और यह श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए लिया जाएगा.
'नियमों में किया गया है बदलाव'
गुरुवार को पौष पूर्णिमा का पर्व है, जिसमें लोग सरयू नदी में पवित्र स्नान करने पहुंच रहे हैं. उसके बाद रामलला के दर्शन के लिए लाइनों में खड़े हैं. पुलिस का कहना है कि बड़ी संख्या में लोग पैदल चलकर आ रहे हैं. एक-एक किलोमीटर लंबी कतारें लग गई हैं. लोगों को अपना सामान सार्वजनिक सुविधा केंद्र में रखना होता है. यहां आने वाले लोगों की चेकिंग भी की जा रही है. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए राम मंदिर के नियमों में बदलाव किया गया है. दर्शन अवधि को बढ़ाकर रात 10 बजे तक करना पड़ा है.
आम दिनों में राम मंदिर में सुबह 6.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक दर्शन कर सकते हैं. उसके बाद भगवान विश्राम करते हैं. दोपहर ढाई बजे से रात 10 तक दर्शन कर सकते हैं. हर दिन सुबह 4 बजे मंगल गीतों से रामलला को जगाया जाएगा.