scorecardresearch
 

सास से शारीरिक संबंध बनाने पर उतारू हुई बहू, मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाकर बनाती है दबाव

यूपी के बुलंदशहर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसको लेकर पुलिस भी हैरान है. यहां एक महिला ने एसएसपी से शिकायत कर कहा है कि मेरी बहू (Daughter in law) मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहती है. वह मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाकर दबाव बनाती है और धमकी भी देती है. वह कहती है कि पति और बेटे से अलग हो जाओ और मेरे साथ रहो.

Advertisement
X
सास के साथ संबंध बनाना चाहती है बहू. (Photo: Pexels)
सास के साथ संबंध बनाना चाहती है बहू. (Photo: Pexels)

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahar) में सास-बहू के रिश्तों को लेकर एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसको लेकर पुलिस भी हैरान है. दरअसल, यहां एक विवाहिता पति की जगह अपनी सास (mother in law ) के साथ रहना चाहती है. सास का आरोप है कि उसकी बहू (Daughter in law) उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए भी कहती है. बहू की ऐसी हरकतों से परेशान होकर महिला ने पुलिस से शिकायत की है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, सास ने अपनी बहू की शिकायत एसएसपी ऑफिस पहुंचकर की है. पीड़ित महिला पहले बुलंदशहर के कुरावली गांव में रहती थी, लेकिन अब दिल्ली के करावल नगर में रहती है. इस महिला का एक बेटा और एक बेटी है. बेटे की शादी 2 साल पहले बुलंदशहर के खानपुर क्षेत्र के एक गांव में हुई. शादी के बाद ससुराल पहुंची बहू ने सास के साथ अजीबोगरीब हरकत करना शुरू कर दिया.

सास का कहना है कि बहू उससे पति पत्नी वाले रिश्ते (relationship) रखना चाहती है. जब मना करते हैं तो जान से मारने की धमकी देती है. नशीली दवा खिलाकर अश्लील वीडियो बनाने और उन्हें सार्वजनिक कर जीना हराम कर देने की धमकी भी देती है. इसी के साथ खुद आत्महत्या करने जैसी धमकी दी है.

यह भी पढ़ें: सास वाला Love! डिलीवरी के बाद सीढ़ी कैसे चढ़ेगी बहू? महिला ने 7वें फ्लोर तक लगवाई क्रेन

Advertisement

सास ने कहा कि बहू कहती है कि तुम अपने बेटे और पति से अलग हो जाओ और मेरे साथ रहो. मैं तुम्हें सही से रखूंगी. मेरे साथ में शारीरिक संबंध बनाओ. जब उसे समझाते हैं या मना करते हैं तो वह मोबाइल पर तरह-तरह की अश्लील वीडियो (obscene video) दिखाकर दबाव बनाती है कि पूरी दुनिया में सब कुछ हो रहा है. तुम भी मेरे साथ ऐसे ही रिश्ते रखो.

सास ने शिकायत कर कहा कि बहू का कहना था कि मैंने तुमको जब पहली बार देखा था तो तुम पसंद आ गई थी. इसीलिए मैंने तुम्हारे बेटे से शादी की. मुझे तुम्हारे साथ रहना था. पीड़ित महिला ने शिकायत में कहा कि अब अगर बहू को अलग करने की बात करते हैं तो बहू और उसके माता-पिता अलग होने के नाम पर 20 लाख रुपये लेने की मांग कर रहे हैं.

महिला सेल ने शुरू की शिकायत की जांच

सास ने कहा कि शादी को दो साल हो गए हैं, लेकिन अभी तक बहू के कोई बच्चा नहीं है. बहू को लेकर डॉक्टर के पास भी गई और जांच कराई तो उनका कहना था कि गर्भाशय बहुत छोटा है, इसलिए बच्चे होना मुश्किल है.

इस सब को लेकर सास का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में महिला अपनी बहू की ये सब बातें बता रही है. महिला ने दिल्ली से आकर बुलंदशहर पुलिस ऑफिस में शिकायत की है.

Advertisement

पुलिस ने शिकायती पत्र को महिला सेल से जांच के लिए रेफर कर दिया है. महिला सेल प्रभारी सुनीता का कहना है कि मामले में जांच कराई जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement