उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में प्रेम प्रसंग में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. युवक की सिर कटी लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया. हत्या की जांच की गई तो हैरान करने वाला खुलासा हुआ. इस वारदात को अंजाम देने वाले प्रेमिका के भाई और पिता निकले. पुलिस ने केस का खुलासा करते हुए हत्यारोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक, युवक का लड़की के साथ 6 महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लगातार दोनों के बीच फोन पर बातचीत भी हुआ करती थी. लड़की ने घर पर अकेले रहते हुए युवक को अपने पास बुलाया था. तभी दोनों को लड़की के भाई और पिता ने साथ देख लिया. जिसके बाद गुस्से में आकर पहले युवक की गला घोंटकर हत्या की गई फिर शव की पहचान छिपाने के लिए उसका सिर काट दिया गया.
प्रेम प्रसंग के चलते युवक की की गई थी हत्या
बीते दिन (29 फरवरी) फतेहपुर जिले में युवक की सिर कटी लाश मिलने की घटना का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. एसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या की गई थी. घर में बेटी के साथ युवक को आपत्तिजनक हालत में पकड़ने के बाद पिता ने बेटे संग मिलकर पहले युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी, फिर उसके शव को बोरे में भरकर घर से एक किलोमीटर दूर जंगल में ले गए. वहां उन्होंने कुल्हाड़ी से शव का सिर काटकर धड़ से अलग कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के महन्ना गांव के जंगल की है.
जंगल में मिली थी सिर कटी लाश
बता दें कि इब्राहिमपुर गांव का रहने वाला 19 वर्षीय नरेंद्र सिंह 25 फरवरी को लापता हो गया था. 27 फरवरी को नरेंद्र की जंगल मे सिर कटी लाश मिली थी. पुलिस ने मृतक के भाई जितेंद्र सिंह की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर तफ्तीश तेज की तो घटना का खुलासा हुआ.
एसपी उदय शंकर सिंह के मुताबिक, मृतक नरेंद्र सिंह सिमौरी गांव की रहने वाली एक लड़की से पिछले छह माह से प्रेम करता था. लड़की के बुलाने पर नरेंद्र उससे मिलने उसके घर गया हुआ था. उस वक्त लड़की के पिता और भाई गांव में दावत खाने गए हुए थे. जब वह वापस लौटे तो घर मे बेटी के साथ नरेंद्र को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया.
जिसके बाद पिता और पुत्र ने मिलकर पहले नरेंद्र की गला घोंटकर हत्या कर दी, फिर उसके शव को बोरे में भरकर गांव से एक किलोमीटर दूर जंगल में ले गए और वहां कुल्हाड़ी से उसके सिर को धड़ से अलगकर सिर कहीं और फेंक दिया. ताकि, युवक की पहचान न हो सके.
घटना के बाद पुलिस टीम ने अपनी जांच का दायरा बढ़ाया तो प्रेम प्रसंग की बात निकलकर सामने आई. जिसके बाद पुलिस ने सुमेर पटेल और उसके बेटे ब्रजेश पटेल को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपने गुनाहों की कबूलदारी की. आरोपियों की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल कुल्हाड़ी, साइकिल, मृतक युवक का मोबाइल बरामद कर दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.