उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक महिला और उसका पांच साल के बच्चे का शव पंखे से लटका मिला. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि सास से विवाद के बाद बहू शांति ने यह कदम उठाया.
यह घटना अजगैन थाना क्षेत्र के मलाव गांव में हुई यहां रहने वाली 30 वर्षीय शांति और उसके पांच साल के बेटे का शव घर पर फंदे पर लटका मिला. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. मृतका की शादी सात साल पहले देशराज नाम के युवक से हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद वह मुंबई काम करने चला गया था. पांच माह पहले घर आया था, गांव में चर्चा है कि देशराज की मां की उम्र अधिक होने से बहू सेवा करने से मना करती थी. इस बात को लेकर परिवार में विवाद चल रहा था.
महिला और 5 साल के बच्चे का शव फांसी पर लटका मिला
मृतका की मां रुची का आरोप है कि उसकी बेटी को दामाद देशराज आए दिन दहेज के लिए प्रताड़ित करता रहता था. इसके अलावा मां ने बताया कि बेटी ने रात में फोन कर बताया था कि पति ने उसकी पिटाई की है. जब सुबह हम वहां पहुंचे तो बेटी और बच्चे नाती की लाश मिली. दोनों के शव फांसी के फंदे पर लटके हुए थे.
पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू की
इस मामले पर सीओ हसनगंज संतोष सिंह ने बताया कि देशराज की पत्नी ने बेटे के साथ फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)