उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक युवक और युवती के शव हिंडन नदी पर बने पुल से लटके हुए पाए गए. पुलिस को संदेह है कि यह 'ऑनर किलिंग' का मामला है. फिलहाल, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामले में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने न्यूज एजेंसी को बताया कि 24 वर्षीय रवि और 17 वर्षीय युवती कथित तौर पर रिश्ते में थे. ग्रामीणों ने उनके शवों को सहारनपुर के जंग लामे महेशपुर में गंगानगर क्रॉसिंग पुल पर बुधवार सुबह लटकते हुए देखा. दोनों की गर्दन अलग-अलग रस्सियों से रस्सी से बंधी थी.
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सूचना मिलने पर बड़गांव पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लिया. फिलहाल, हम ऑनर किलिंग की संभावना सहित सभी एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा.
बताया जा रहा है कि युवक बालिग था जबकि युवती नाबालिग था. उनके बीच कथित रूप से प्रेम संबंध था. दोनों घर से लापता थे. ऐसे में परिजनों द्वारा ही हत्या कर उन्हें पुल से लटकाए जाने की आशंका जताई जा रही है. मौके से एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है. अभी पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है. मौके से साक्ष्य कलेक्ट किए गए हैं. जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी.