उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक 65 साल के बुजुर्ग का शव नहर किनारे मिलने से हड़कंप मच गया. बुजुर्ग के चेहरे पर चोट के निशान थे. जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनकी हत्या की गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. बुजुर्ग के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने हत्या की आशंका जताई है.
मृतक के बेटे ने गांव के दो लोगों पर हत्या कर शव को नहर फेंकने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि सोमवार सुबह उसके पिता को गांव के कमलदेव और शिवशरण बुलाकर ले गए थे.
नहर किनारे पड़ा मिला बुजुर्ग का शव
काफी देर तक जब वह नहीं लौटे तो उन्हें ढूंढने का प्रयास किया गया. जिसके बाद उनकी लाश नहर के किनारे पड़ी मिली. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों की पुष्टि और परिवार वालों की तहरीर के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह का कहना है कि थाना बेहटा गोकुल में राम भरोसे (65) नाम के शख्स का शव शारदा नहर के किनारे पड़ा मिला. मुंह से खून निकल रहा था और चोट के निशान भी थे. परिजनों ने गांव के ही एक दो लोगों पर आरोप भी लगाया है. उसकी जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इसमें आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.