scorecardresearch
 

सोनू मर्डर केस: शादी के 23 दिन बाद होनी थी दुल्हन की विदाई, दो दिन पहले गायब हो गया दूल्हा

Bareilly News: सोनू सागर का शव पुलिस ने गांव की नदी से सड़ी-गली हालत में बरामद किया. वह 29 दिन से गायब था. हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार किया है. सोनू की शादी 4 नवंबर को चांदनी से हुई थी और 27 नंवबर को विदाई थी. इससे पहले सोनू अचानक गायब हो गया.

Advertisement
X
पति की हत्या के आरोप में पत्नी और उसका प्रेमी गिरफ्तार
पति की हत्या के आरोप में पत्नी और उसका प्रेमी गिरफ्तार

बरेली के जोगी नवादा के रहने वाले सोनू सागर का शव पुलिस ने 29 दिन बाद ढूंढ निकाला. उसकी लाश गांव पनवड़िया में दोजोड़ा नदी में सड़ी-गली हालत में पड़ी मिली. जवान बेटे का शव देखते ही माता-पिता बेसुध हो गए.

Advertisement

कई दिनों से पानी में पड़े रहने की वजह से शव बुरी तरह सड़ चुका था. परिजनों ने कपड़ों से सोनू की पहचान की. पुलिस अधिकारियों ने परिवार का ढांढस बंधाया और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया.  

परिजनों को बहू और उसके प्रेमी पर था शक 

बता दें, 25 साल के सोनू की शादी 4 नवंबर को हुई थी. 27 नंवबर को पत्नी चांदनी की विदाई होनी थी. मगर, 25 नवंबर को सोनू अचानक गायब हो गया. इस बीच सोनू के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी और अपनी बहू और उसके प्रेमी पर सोनू की हत्या का शक जाहिर किया था.

साथ ही वह कई दिनों से पुलिस अफसरों से इस मामले पर कार्रवाई करने की गुहार लग रहे थे. बेटे की हत्या की आशंका के चलते परिवार के लोगों ने बीते दिनों पहले कलेक्ट्रेट में भी प्रदर्शन किया था. इसके बाद पुलिस की कई टीमें गठित कर कार्रवाई शुरू की. 

Advertisement

पत्थर से बांधकर नदी में फेंका था शव 

पीड़ित परिवार के शक के आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी अरविंद कुमार को हिरासत में लिया. थाने में दोनों से सख्ती से पूछताछ की गई. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हत्या के बाद शव को पत्थर से बांधकर मीरगंज स्थित भाखड़ा नदी में फेंक दिया था.

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से हत्या के 29वें दिन सोनू सागर का शव नदी से ढूंढ निकाला. इस मामले में पुलिस ने चांदनी और  अरविंद को गिरफ्तार कर लिया है. 

पत्नी और प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार  

इस मामले पर सहायक पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत मीना ने बताया कि बारादरी क्षेत्र में सोनू सागर की लाश नदी से मिली है. पुलिस को उसके अपहरण की शिकायत मिली थी. स्थानीय पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. मामले में एक महिला और उसके साथी को गिरफ्तार किया गया है. मालमे की जांच की जा रही है. उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement
Advertisement