उत्तर प्रदेश के आगरा में इन दिनों एक मिनट 12 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है. आरोप है कि वायरल वीडियो में कार के अंदर जो महिला पड़ी हुई है, वह मरी हुई है. वायरल हो रहा वीडियो 8 मई 2021 का बताया जा रहा है. हर कोई यह जानने को आतुर हो रहा है कि आखिर माजरा क्या है?
फिलहाल, पुलिस वीडियो को संज्ञान में ले लिया है और जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है. जानकारी के मुताबिक, कार के अंदर मृत पड़ी महिला का नाम कमला देवी है. बताया जा रहा है कि मृतक महिला निसंतान थी. आरोप है कि मृतक की संपत्ति हड़पने के इरादे से रिश्तेदारों ने कागजों पर अंगूठा का निशान लगवाया है.
जितेंद्र शर्मा का दावा- मृत महिला उनकी नानी
इस मामले में कमला के एक रिश्तेदार ने 11 मई 2022 को पुलिस अधिकारियों से लिखित शिकायत की थी. अब मामले से जुड़ा वीडियो और अधिकारियों से की गई शिकायत का प्रार्थना पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के बारे में जितेंद्र शर्मा नाम के शख्स ने दावा किया है कि वीडियो में दिखाई दे रही मृत महिला उनकी नानी हैं.
संपत्ति हड़पने के लिए की गई हत्या
जितेंद्र शर्मा ने कहा कि उनकी नानी की मौत 8 मई 2021 को हो गई थी. उनका शव कार में रखा हुआ था, तभी वकील का लिबास पहने एक शख्स आया और उसने मृत नानी का अंगूठा कागजों पर लगवा लिया. जितेंद्र का यह भी आरोप है कि नामजद लोगों ने संपत्ति हड़पने के लिए उनकी मम्मी की ताई कमला देवी की हत्या की है.
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करने का दिया भरोसा
जितेंद्र ने आगे बताया कि उनके नानी के मरने के बाद नामजद लोगों ने उनकी संपत्ति के कागजातों पर अंगूठा लगाकर सभी संपत्ति को अपने नाम करा लिया है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो दो साल बाद सामने आया है. इसके बाद संपत्ति का विवाद खड़ा हो गया है. वहीं, पुलिस का कहना है कि उसने वीडियो का संज्ञान ले लिया है. जांच के बाद कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.