गाजियाबाद में इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के अहिंसा खंड इलाके की पॉश सोसायटी एटीएस एडवांटेज (ATS Advantage) में एक मेडिकल छात्रा का शव पड़ा मिला. इसकी जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया. सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. कई घंटे की पुलिस जांच में पता चला कि युवती दिल्ली की रहने वाली थी और मेडिकल की छात्रा थी. वो अक्सर सोसायटी में रहने वाले एक दोस्त के घर आती-जाती थी.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, युवती शुक्रवार को 6 बजकर 8 मिनट पर सोसायटी के टावर-11 की लिफ्ट में जाते हुए और 6 बजकर 11 मिनट पर नीचे गिरते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई. हैरानी वाली बात ये है कि कल शाम से शव पड़ा रहा मगर, किसी की नजर नहीं पड़ी. आज सुबह शव पड़ा होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.
प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में BDS की छात्रा थी आस्था
पुलिस जांच में युवती की पहचान आस्था शर्मा के रूप में हुई. वो दिल्ली की रहने वाली थी और गाजियाबाद के एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में BDS की छात्रा थी. ATS सोसायटी में रहने वाले रोहित खन्ना नामक युवक के साथ एक साल पहले डेटिंग ऐप से संपर्क में आई थी. हालांकि, पुलिस अभी इस बारे में जांच की बात कह रही है.
'23वीं मंजिल से कूदकर छात्रा ने की आत्महत्या'
रोहित खन्ना ने मुंबई के एक संस्थान से फिल्म से रिलेटिड कोर्स किया है. पुलिस के अनुसार, युवती कुछ महीने से डिप्रेशन में थी. वो सोसायटी के टावर-11 के टॉप फ्लोर (23वीं मंजिल) से कूदी है. वहां पर उसके स्लीपर भी मिले हैं. इसके अलावा युवती टॉवर की लिफ्ट से जाती हुई भी दिखाई दी.
'सोसायटी में दूसरे टावर में रहता था रोहित खन्ना'
उसका साथी रोहित खन्ना इसी सोसायटी में दूसरे टावर में रहता था. इस पूरे मामले में एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि युवती के परिजनों से बात करने पर पता चला कि वो डिप्रेशन में थी और उपचार चल रहा था. प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है. पीएम रिपोर्ट व अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)