उत्तर प्रदेश के झांसी में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. तीन दिनों से लापता चल रही महिला की लाश 60 फीट गहरे कुएं में मिली है. महिला की लाश को दो अजगर और तीन काले नागों ने घेर रखा था. इसी वजह से महिला के शव को कुएं से बाहर निकालने की कोई हिम्मत नहीं जुटा पाया. आलम ये है कि शव को कुएं में मिले हुए 12 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है लेकिन अब तक शव को बाहर नहीं निकाला जा सका है.
मामला झांसी मुख्यालय से लगभग 60 किमी दूर पूंछ थाना क्षेत्र के कायला गांव का है जहां गुरुवार की दोपहर मबूसा गांव में कुछ चरवाहे जानवर चरा रहे थे. इसी दौरान उन्हें खेत में बने सूखे कुएं से बदबू महसूस हुई जिस पर उन्होंने कुएं में झांककर देखा तो उसमें महिला की लाश पड़ी हुई थी.
महिला की पहचान 45 साल की लाड़कुवंर के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि महिला लाड़कुवंर रविवार की रात बिना बताए हुए घर से निकल गई थी. इसके बाद लौटकर वापस नहीं आई. सुबह जब वह घर में नजर नहीं आई तो उसकी खोजबीन शुरू की गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसकी शिकायत पूंछ थाने में की गई. इससे पहले कि पुलिस कोई कार्रवाई करती उसका शव एक कुएं में पाया गया. जिस कुएं में महिला की लाश पड़ी हुई है वह लगभग 60 फीट गहरा है.
शव मिलने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और उसे निकालने की कोशिश में जुट गई. जैसे ही कुछ ग्रामीण कुएं में उतरने के लिए तैयार हुए तभी उसमें दो अजगर और तीन सांप नजर आए. सांपों को देखकर कुएं में उतर रहे लोग डर से ऊपर वापस आ गए. इसके बाद वन विभाग की टीम को बुलाया गया लेकिन लाश की तीव्र बदबू की वजह से टीम ने शव बाहर निकालने में हाथ खड़े कर दिए. यही वजह है कि अब तक शव को बाहर नहीं निकाला जा सका है.
वहीं मृतक महिला के चाचा परशुराम ने कहा कि इसके पति का नाम अजुद्दी है. जब से यह आई तभी से बीमार चल रही है. दो बार जल भी गई थी. रविवार को यह लापता हो गई थी जिसके बाद अब उसकी लाश मिली है. उन्होंने कहा कि कुएं में सांप है जिस कारण शव को बाहर नहीं निकाला जा सका है. वहीं झांसी डीएफओ एमपी गौतम ने कहा कि हमारी टीम वहां गई थी तो कुएं में कोई भी जहरीला सांप नहीं मिला.