उत्तर प्रदेश के बांदा में नवविवाहिता का शव फंदे में लटका मिला है. मौत की खबर सुनकर मृतक के परिजनों ने ससुराल वालों के साथ जमकर मारपीट की. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने सुसाइड करने का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
मामला तिंदवारी थाना के नगर क्षेत्र का है. यहां के एक गांव के रहने वाले युवक की शादी फरवरी महीने में मध्यप्रदेश के सतना जिले की रहने वाली युवती से हुई थी. आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही लड़का पक्ष के लोग दहेज की मांग करने लगे. दहेज न मिलने से ससुराल वाले नवविवाहिता के साथ आए दिन झगड़ा और मारपीट करते थे.
दहेज के लिए हत्या का आरोप
वहीं, मृतिका के पिता गौरीशंकर ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके लड़की के साथ ससुराल वाले आए दिन लड़ाई-झगड़ा करते थे. वो लोग एक लाख रुपए की दहेज की मांग कर रहे थे. मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने बेटी की हत्या करके फंदे में लटका दिया है.
बेटी की हत्या के बाद पड़ोसियों ने घटना की सूचना दी है. पिता ने ससुराल वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है.
फिलहाल, ससुराल के लोग फरार हैं. वहीं, मामले में बांदा के ASP लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि नवविवाहिता ने सुसाइड किया है. इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. इसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी.