उत्तर प्रदेश के कौशांबी में विवादित जमीन पर कब्जा रोकने गए चौकी इंचार्ज पर जानलेवा अटैक किया गया है. हमलावरों ने चौकी इंचार्ज सहित कई पुलिस कर्मियों पर ईंट-पत्थर बरसाए. इस हमले में चौकी इंचार्ज गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक करारी थाना क्षेत्र की महावीरपुर चौकी के इंचार्ज अजीत उपाध्याय अर्का फतेहपुर गांव में विवादित जमीन पर कब्जा रोकने के लिए पहुंचे थे. पथराव में घायल होने के बाद आसपास मौजूद लोगों ने चौकी इंचार्ज अजीत उपाध्याय को अस्पताल में भर्ती कराया. हमले की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे.
बता दें कि सोमवार को ही छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में एसपी सदानंद कुमार पर हमला हुआ था. इस हमले में उनके सिर पर गंभीर चोट आई थी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. गौरतलब है कि नए साल के ठीक एक दिन पहले सर्व आदिवासी समाज को धर्मांतरण के मामले की जानकारी मिली थी. इसको लेकर समाज के लोगों ने विरोध जताया था. आरोप है कि इस दौरान धर्म विशेष के लोगों ने उनके साथ मारपीट की. इसमें कई लोग घायल हो गए थे.
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल, नारायणपुर में नए साल के ठीक एक दिन पहले एड़का थाना क्षेत्र के गोर्रा गांव में धर्मांतरण के मामले को लेकर दो समुदाय आमने-सामने आ गए थे. इसके बाद जमकर बवाल हुआ था. मारपीट में कई लोग घायल हो गए थे. घटना को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने सोमवार को नारायणपुर बंद बुलाया था. भारी संख्या में लोग इसमें शामिल हुए थे.