यूपी के सुल्तानपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई. बुधवार की शाम लम्भुआ तहसील में 3, जयसिंहपुर तहसील में 3 और कादीपुर तहसील में 1 को मिलाकर अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने से चपेट में आए 7 लोगों की जान गई है. घटना से पीड़ित परिवारों में कोहराम मचा हुआ है. डीएम ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवार को सहायता प्रदान किये जाने की बात कही है.
ये घटना चांदा कोतवाली क्षेत्र के राजा उमरी गांव की है, जहां की रहने वाली कमला यादव, पड़ोस में रहने वाले किशोर रुद्र प्रताप यादव के साथ बाग में आम बीनने गई थीं. इसी बीच अचानक आकाशीय बिजली गिरी और दोनों उसकी चपेट में आने से झुलस गए. मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमैचा पहुंचाया. लेकिन यहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
वहीं, इसी थाना अन्तर्गत गांव बसुही निवासी नैंसी खेत की ओर गई थी, वह भी बिजली गिरने से चपेट में आकर झुलस गई. परिवारजन उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे भी मृत घोषित कर दिया. तहसीलदार लम्भुआ देवानन्द तिवारी, चांदा कोतवाली के प्रभारी कोतवाल वेद प्रकाश शर्मा व लेखपाल बलराम सिंह मौके पर पहुंचे और परिवारजन को ढांढ़स बंधाया. तहसीलदार ने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है.
उधर,गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के रामचन्द्रपुर गांव की रहने वाली शरीफुल निशा के दर्जीपुर गांव स्थित खेत में धान की रोपाई हो रही थी. शाम करीब चार बजे वह मजदूरों के लिए पानी लेकर गई थीं. इसी बीच बारिश शुरू हो गई. भीगने से बचने के लिए वह पास में महुए के पेड़ के नीचे खड़ी हो गईं. तभी अचानक बिजली गिरने से वो उसकी चपेट में आ गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
जयसिंहपुर कोतवाली के सरैया केल्हनपुर निवासी रवि यादव खेत में परिवारजन के साथ धान की रोपाई कर रहे थे. शाम को तेज गरज के साथ बिजली गिर पड़ी,जिसमें रंजीत झुलस गए और बाद में उनकी मौत हो गई.
इसी थाना क्षेत्र के डीह भिखारी गांव की रहने वाली कान्ती घर से करीब 500 मीटर दूर शाम करीब छह बजे अपने खेत में महिलाओं के साथ धान की रोपाई कर रही थीं. रिमझिम बारिश के दौरान उसके ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे वह घायल हो गई. सरकारी एम्बुलेंस से महिला को बिरसिंहपुर स्थित अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
एसडीएम जयसिंहपुर विपिन द्विवेदी की माने तो शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, उसके बाद पीड़ित परिवारों को शासन स्तर से मदद दिलाई जाएगी. वहीं,कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के मैनेपारा गांव के रहने वाले विजय प्रकाश पांडेय खेत में चरी काट रहे थे. इसी बीच अचानक बिजली गिर गई, जिससे वो उसकी चपेट में आ गए और उनकी जान चली गई.
फिलहाल,आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 7 लोगों की मौत की खबर के बाद डीएम कृतिका ज्योत्स्ना ने स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करने का निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि पोस्टमार्टम हो जाने के बाद पीड़ित परिजनों को सहायता राशि दे दी जाएगी.