scorecardresearch
 

गोरखपुर में दूध बांटकर घर लौट रहे युवक की पीट-पीटकर हत्या

गोरखपुर में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हत्या की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. इसलिए उन्हें नहीं पता कि उसे क्यों मारा गया है. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

गोरखपुर में मंगलवार रात एक युवक की पीट- पीटकर हत्या कर दी गई. वह दूध बांटकर घर लौट रहा था. इस बीच रास्ते में कुछ बदमाशों ने उसे घेर लिया और लोह की रॉड और डंडे से उस पर हमला बोल दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि बदमाश उसे तब तक पीटते रहे, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर एवं एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

SP सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि परिवार के लोगों ने किसी से दुश्मनी होने की बात से इनकार किया है. परिजनों की तरफ से इस संबंध में अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है. कई एंगल से इस मामले की जांच की जा रही है. इसके लिए टीम गठित कर संदिग्धों लोगों से पूछताछ जारी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस मामले को सुलझाने के लिए मुखबिरों की भी मदद ली जा रही है. 

मृतक युवक के परिवार तिवारीपुर इलाके के निजामपुर बुढ़ियानी टोला में रहता है. मृतक के पिता ईश्वर यादव दूध बांटने का काम करते हैं. उनके दो बेटे हैं,  छोटा बेटा विकास यादव (18) 9वीं का छात्र था. लेकिन एक साल पहले उसने पढ़ाई छोड़कर पिता के साथ दूध बांटने का काम शुरू कर दिया. मंगलवार की रात भी वह कस्टमर के घर से दूध देकर वापस घर लौट रहा था. इस बीच निजामपुर में ही बदमाशों ने उसे घेर लिया और उस पर हमला कर दिया.

Advertisement

मुहल्ले के रहने वाले एक लड़के ने घायल युवक को देखकर इसकी सूचना परिजनों को दी. विकास के चाचा परमेश्वर यादव मौके पर पहुंचे तत्काल पुलिस को सूचना देकर विकास को अस्पताल पहुंचाया गया.  जहां  डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिवार में मातम पसर गया है, सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. 

 

(रिपोर्ट- विनीत पांडे)

Advertisement
Advertisement