उत्तर प्रदेश के हरदोई में दिल्ली की तरह एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. साइकिल से कोचिंग जा रहे छात्र को कार सवार ने टक्कर मार दी. हादसे के बाद कार करीब एक किलोमीटर तक छात्र को घसीटता रहा. कार बाजार में पहुंचने के बाद स्थानीय लोगों ने रुकवाई. इसके बाद छात्र को बाहर निकाला गया.
स्थानीय लोगों ने कार में तोड़फोड़ की और कार को पलट दिया. साथ ही चालक की जमकर पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार सवार को हिरासत में ले लिया. घायल छात्र को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया है.
यहां देखें वीडियो...
तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर
मामला थाना कोतवाली के झबरा पुरवा मोहल्ले का है. यहां के रहने वाले हरिनाम का 15 साल का बेटा केतन सनातन धर्म इंटर कॉलेज में नौवीं का छात्र है. वह शुक्रवार की शाम साइकिल से कोचिंग जा रहा था. रास्ते में सोल्जर बोर्ड चौराहे पर एक तेज रफ्तार वैगनआर कार ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी.
इस दौरान साइकिल गिर गई, लेकिन केतन का पैर कार में फंस गया. स्थानीय लोगों ने छात्र को कार में फंसा देखकर कार सवार को रोकने की कोशिश की. मगर, युवक ने कार तेज रफ्तार से भगा दी. करीब एक किलोमीटर तक युवक को घसीटने के बाद कार भीड़ भाड़ वाले इलाके में पहुंच गई. वहां स्थानीय लोगों ने मुश्किल से कार को रोक लिया.
कार सवार को भीड़ ने जमकर पीटा
इसके बाद छात्र को बाहर निकाला गया. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने कार सवार जितेंद्र शुक्ल को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर हिरासत में लिया. वहीं, घायल छात्र केतन को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.
मामले में बघौली हरदोई के सीओ विकास जायसवाल ने बताया, "कोतवाली शहर के पूजा होटल के पास 15 साल का बच्चा साइकिल से जा रहा था और वह कार से टकरा गया. इसके बाद बच्चे का पैर उस कार में फंस गया और वह घिसटता चला गया. फिलहाल, घायल बच्चे को हॉस्पिटल भेजा गया है. कार चालक को हिरासत में लिया गया है. उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है."