नोएडा में जिन लड़कियों का स्कूटी पर स्टंटबाजी और अश्लील तरीके से होली खेलने का वीडियो वायरल हुआ था, उन्होंने आजतक से बात करते हुए कहा कि उनसे गलती हो गई है और वो आगे से ऐसा नहीं करेंगी. उन्होंने कहा कि वो कोई स्टंट नहीं कर रही थीं, बल्कि रील बना रही थीं. वहीं जब उनसे पूछा गया कि पुलिस ने आपकी स्कूटी का 33 हजार का चालान किया है तो उसको कैसे भरोगे? तो उन्होंने कहा कि हम कान पकड़ के माफी मांगते हैं, हमारी हेल्प कीजिए इतना बड़ा चालान हम कैसे भरेंगे. हमारे पास इतने पैसे नहीं हैं.
नोएडा में स्कूटी पर बैठकर जो दो लड़कियां होली खेल रही थीं, वो प्रीति और विनीता थीं और स्कूटी पीयूष चला रहा था. दूसरे वीडियो में जो लड़की रील बनाते समय स्कूटी से गिर जाती है वो प्रीति थी. इसके अलावा दिल्ली मेट्रो का जो वीडियो वायरल हुआ था. उसमें भी यही दोनों लड़कियां थीं. आजतक से बात करते हुए उन्होंने रील्स बनाने की पूरी बात बताई है.
मेट्रो वाला वीडियो अश्लीलता नहीं फैला रहा? क्रिएटर्स ने बताया
दिल्ली वाले मेट्रो को AI एडिटेड वीडियो बताया जा रहा था, इस पर प्रीति और विनीता ने कहा कि वो मेट्रो का ही वीडियो है. इसे रेड लाइन पर मेट्रो के अंदर शूट किया गया था. वहीं, जब उनसे पूछा गया कि आपको नहीं लगता कि मेट्रो वाला वीडियो अश्लीलता फैला रहा है तो इस पर प्रीति ने कहा कि जब पब्लिक को बुरा लगा तो हमें भी लगा है कि वो नहीं करना चाहिए था. मेरे पास इतना दिमाग नहीं है. मैंने पहले कभी ऐसा वीडियो नहीं बनाया है. हम केवल सीढ़ियों से गिरने वाला वीडियो बनाते हैं. मैं उत्तराखंड की रहने वाली हूं.
रील्स बनाने के लिए नोएडा में रहती हूं: प्रीति
प्रीति ने बताया कि वो केवल रील्स बनाने के लिए दिल्ली में रहती हैं. उनके पिता गरीब हैं, इसलिए वो पढ़ाई-लिखाई नहीं कर रही हैं. मेरे छोटे-छोटे भाई हैं. वो पढ़ाई करते हैं. हमारे पास इतने पैसे नहीं हैं. उन्होंने बताया कि करीब दो साल से रील्स बनाना शुरू किया. पहले मैं हरियाणा में रहती थी, वहां से वीडियो बनाती थी. डेढ़ साल पहले मैं नोएडा में शिफ्ट हुई. आठ महीने पहले पीयूष से जुड़ी हूं. उसके बाद उसके साथ बना रही हूं. उससे पहले मैं अकेले ही वीडियो बनाती थी.
प्रीति के इंस्टा अकाउंट पर करीब 3.50 लाख फॉलोअर्स
प्रीति ने बताया कि इंस्टाग्राम पर उनके दो अकाउंट हैं. पहले में 40 हजार और दूसरे में तीन लाख फॉलोअर्स हैं. वहीं, यूट्यूब पर भी दो चैनल हैं. जिनमें पहले में एक लाख और दूसरे में साढ़े आठ लाख फॉलोअर्स हैं. प्रीति ने कहा कि वो पीयूष से आठ महीने पहले जबकि विनीता से 15 दिन पहले ही मिली थी और उसके बाद साथ में वीडियो बनाना शुरू किया.
विनीता ने बताया- कैसे शुरू किया वीडियो बनाना
वहीं, दूसरी लड़की विनीता ने भी बताया कि वो भी दो साल से वीडियो बना रही हैं. पहले वो भी अकेले ही वीडियो बनाती थीं. जब से एक वीडियो दो लाख चल गया तो मुझे लालच आ गया. फिर मुझे लगा कि कोई पार्टनर मिल जाए, जिसके साथ वीडियो बना लें. तब मुझसे इंस्टाग्राम पर प्रीति जुड़ीं. उसके बाद हम दोनों की बॉन्डिंग इतनी अच्छी हो गई है कि हम रोमांस वाले वीडियो भी बना लेते हैं. हमने लड़के के साथ कोई भी वीडियो नहीं बनाया है.
मेट्रो में वीडियो का आइडिया कैसे आया?
मेट्रो में वायरल हुए वीडियो के बारे में प्रीति ने बताया कि हम पहले से ही वीडियो शूट करके आए थे. मुंह में नकली खून डालकर व्हाइट कलर की साड़ी पहनकर वीडियो शूट किया था. कलर तो बस थोड़ा ही लेकर गए, जो केवल गाल पर लगाया था, लेकिन पता नहीं क्यों लोगों को इतना अश्लील लगा, जबकि इंस्टाग्राम पर इससे भी ज्यादा अश्लील वीडियो मौजूद हैं.
Delhi Metro में होली खेलती लड़कियों का VIDEO Deepfake? DMRC ने ऐसा क्यों कहा?
अब आप लोग क्या करेंगे?
जब उनसे पूछा गया कि अब तो आप लोग फंस गए हैं, अब आगे क्या करेंगे तो इस पर विनीता ने कहा कि हम लोगों से कहना चाहेंगे कि अगर आपको बुरा लगता है तो हम इस तरह के वीडियो नहीं बनाएंगे. हम वैसे ही वीडियो बनाएंगे जैसे आपको अच्छे लगते हैं. हमें प्यार करिए और सपोर्ट करिए. विनीता ने बताया कि वो पढ़ाई नहीं करती हैं और यहीं नोएडा में ही रहती हैं. रील्स के जुनून में नौकरी छोड़ भी दी. कुछ दिन नौकरी कर लेती हूं और फिर छोड़कर वीडियो पर फोकस करती हूं.
'हमने अबतक इतना कमाया ही नहीं'
उन्होंने कहा, हमने अबतक इतना पैसा तो कमाया भी नहीं है कि स्कूटी का चालान भर पाएं. हमने स्कूटी का पहला वीडियो ही बनाया है. स्कूटी को हमने धीरे-धीरे पैरों-पैरों चलाया है. वहीं, स्कूटी चला रहे पीयूष ने बताया कि वो 12वीं क्लास पास है और अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहता है. वो छोटी-मोटी नौकरी भी करता है, जिसमें उनका गुजारा होता है.