दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां इंस्पेक्टर वर्दी में 'मेरे बलमा थानेदार' गाने पर डांस कर रहे हैं. बताया जा रहा है की इंस्पेक्टर श्रीनिवास, नारायणा थाने के SHO हैं, जिनके परिवार में रिंग सेरेमनी का फंक्शन था. उसी दौरान SHO श्रीनिवास गाने पर डांस करने लगे.
सूत्रों के मुताबिक, SHO श्रीनिवास ने परिवारिक फंक्शन होने की वजह से छुट्टी ले रखी थी, जिसके बाद भी गाने पर डांस करने के लिए वर्दी पहनकर फंक्शन पहुंचे और अपनी पत्नी के साथ 'मेरे बलमा थानेदार' गाने पर डांस करने लगे. वर्दी में डांस के दौरान उनके साथ नारायणा थाने का स्टाफ भी नजर आया.
'मेरे बलमा थानेदार' गाने की धुन पर डांस करने वाले थानेदार साहब गाने में इतना डूब गए कि खाकी की मर्यादा तक भूल गए. फिलहाल इस मामले में पुलिस के आला अधिकारी अभी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं हैं. माना जा रहा है कि वीडियो वायरल होने के बाद एसएचओ श्रीनिवास पर सीनियर अधिकारी एक्शन ले सकते हैं.