उत्तर प्रदेश के बांदा में रोडवेज के ड्राइवर और कंडक्टर ने मानवता की मिसाल पेश की है. उन्होंने एक प्रेग्नेंट महिला की रोडवेज बस में ही डिलीवरी कराई है. महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया है. जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. दोनों को बस कर्मचारियों ने अस्पताल में भर्ती कराया है. मामले के बारे में जिसने भी सुना हर कोई ड्राइवर और कंडक्टर का तारीफ कर रहा है.
दरअसल रोडवेज बस महोबा से बांदा आ रही थी. गर्भवती महिला मटौंध कस्बे की रहने वाली है. वह बस स्टैंड पर बांदा जिला अस्पताल जाने के लिए बस का इंतज़ार कर रही थी. इसी दौरान बांदा आ रही बस में बैठ गई. रास्ते में ही महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. इसके बाद ड्राइवर ने बस तेज गति से चलाया, लेकिन महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ गई.
ये भी पढ़ें- Greater Noida: सड़क पर तड़प रही थी प्रेग्नेंट महिला, फिर भगवान बनकर आईं दो नर्स और ऐसे बचाई दोनों की जान
'महिला यात्रियों संग मिलकर बस में डिलीवरी'
इसके बाद बस ड्राइवर ने महिला यात्रियों संग मिलकर बस में ही डिलीवरी करा दी. फिर जच्चा और बच्चा को लेकर सीधे जिला अस्पताल पहुंच गया. इसके बाद डॉक्टरों ने महिला और बच्ची को भर्ती कर उसका उपचार शुरू कर दिया. दोनो एक दम स्वस्थ हैं. यात्रियों के साथ परिजनों ने बस कर्मचारियों की जमकर तारीफ की है.
मामले में बस कंडक्टर ने बताई ये बात
बस कंडक्टर ने बताया कि महिला मटौंध से बस में बैठी थी. उसने प्रसव के दर्द की बात परिजनों ने बताया. फिर परिजनों ने बस ड्राइवर को बताया, जिस पर उसने थोड़ा तेज चलाकर जल्दी अस्पताल चलाने की कोशिश की. मगर, दर्द और बढ़ गया. फिर किनारे लगाकर महिला यात्रियों संग मिलकर उसकी डिलीवरी कराई गई. इसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
परिजनों ने ड्राइवर और कंडक्टर को किया धन्यवाद
वहीं, परिजनों ने बताया कि हम अस्पताल जा रहे थे. तभी रास्ते में ही प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. इसके बाद ड्राइवर ने महिला यात्रियों संग मिलकर बस में ही डिलीवरी करा दी. दोनो स्वस्थ हैं. हम इचौली में मजदूरी करते हैं और चित्रकूट जिले के रहने वाले हैं. हम ड्राइवर और कंडक्टर को धन्यवाद करते हैं.