उत्तर प्रदेश के बहराइच में दहेज में बाइक की मांग को लेकर हुए समझौते के बाद दूल्हे ने सुसाइड कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत के पर पुलिस चौकी प्रभारी, एक कांस्टेबल, दुल्हन के पिता और शादी तय करने वाले एक रिश्तेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
पुलिस के मुताबिक, 21 साल के अनूप कुमार की 26 अप्रैल को शादी होनी थी. दहेज के रूप में बाइक के एक मॉडल को लेकर दोनों पक्षों के बीच असहमति थी. इसको लेकर शादी रद्द होने वाली थी. मामले को सुलझाने के लिए शनिवार की सुबह दोनों पक्षों को धनुही पुलिस चौकी पर बुलाया गया. समझौते के बाद दूल्हा घर जाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.
ये भी पढ़ें- आत्महत्या कर चुके लोगों के कंकाल लेकर दिल्ली पहुंचे किसान, PM मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की धमकी
'SHO समेत 4 लोगों पर FIR दर्ज'
मृतक के पिता की शिकायत के पर पुलिस चौकी प्रभारी अयोध्या सिंह, एक कांस्टेबल, दुल्हन के पिता और शादी तय करने वाले एक रिश्तेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अनूप कुमार के परिवार ने आरोप लगाया कि चौकी प्रभारी और पुलिस कांस्टेबल ने उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और पीटा. वहां, दुल्हन के पिता और एक अन्य व्यक्ति ने उन्हें समझौता करने के लिए मजबूर करने की धमकी दी.
मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने कही ये बात
अपर पुलिस अधीक्षक रामानंद प्रकाश कुशवाहा ने मंगलवार को बताया, दहेज में बाइक के एक मॉडल को लेकर हुए विवाद को सुलझाने के लिए चौकी प्रभारी ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता करा दिया था. पुलिस चौकी पर सभी लोग सहमत थे. लेकिन दूल्हा शायद किसी कारण से शादी नहीं करना चाहता था, जिसके कारण उसने घर पहुंचकर आत्महत्या कर ली. पोस्टमार्टम के मुताबिक शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं है. मामले की जांच की जा रही है.