scorecardresearch
 

'कार्रवाई नहीं हौसला आफजाई कीजिए', अतीक-अशरफ की हत्या के दौरान तैनात पुलिसकर्मियों को पदक देने की मांग

यूपी के माफिया डॉन अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद वाराणसी के वकीलों ने एक अजीबोगरीब मांग की है. वकीलों ने पुलिस आयुक्त को एक ज्ञापन सौंप कर हत्या के दौरान अतीक की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को मेडल देने की मांग की है. शनिवार की रात को दोनों भाइयों की प्रयागराज में तीन शूटरों ने हत्या कर दी थी.

Advertisement
X
पुलिसकर्मियों को मेडल देने की मांग
पुलिसकर्मियों को मेडल देने की मांग

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शनिवार की रात को पुलिस की अभिरक्षा में माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की खुलेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड के बाद अतीक की सुरक्षा ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को यूपी सरकार ने सस्पेंड कर दिया. अब ऐसे पुलिसकर्मियों को  पदक दिए जाने की मांग हो रही है.

Advertisement

वाराणसी में अतीक-अशरफ की सुरक्षा में तैनात रहे पुलिसकर्मियों की हौसला आफजाई के लिए उन्हें पुलिस के सर्वोच्च पदक से सम्मानित करने की मांग उठाई गई है.  यूपी DGP और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इसी मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया है.

ये ज्ञापन वाराणसी के अपर पुलिस आयुक्त को वकीलों के एक दल ने सौंपा है. इस मांग के पीछे वजह बताई गई है कि पुलिसकर्मियों ने अपनी कुशलता का परिचय देते हुए बगैर हथियार का उपयोग किए तीनों हत्यारों को मौके से दबोच लिया.

वकीलों ने पदक देने की मांग की

वकीलों ने मांग की है कि इस दौरान किसी और की जान-माल की हानि नहीं हुई जिसके लिए ऐसे पुलिसकर्मी सम्मान के पात्र हैं ना कि दंड के. वकीलों का कहना है कि ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ हो रही कार्रवाई को तत्काल रोकते हुए सम्मानित किया जाना चाहिए. 

Advertisement

शनिवार को हुई थी अतीक-अशरफ की हत्या

यूपी के माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार की रात तीन हमलावरों ने हत्या कर दी. पत्रकार के भेष में आए तीन शूटरों ने प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के बाहर अतीक अहमद और उसके भाई को गोलियों से भून दिया. जिस वक्त यह हमला हुआ उस वक्त दोनों भाई मीडिया से बात कर रहे थे.

इस हमले के बाद हर तरफ गोलियों के खोखे पड़े हुए थे और जमीन पर खून से लथपथ अतीक और अशरफ बेजान पड़े हुए थे. तीन की संख्या में आए शूटरों ने पुलिस की अभिरक्षा में अतीक और अशरफ पर ताबड़तोड़ 18 गोलियां बरसाई. 

 

Advertisement
Advertisement