उत्तर प्रदेश में आज कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है. विजिबिलिटी ना के बराबर होने के कारण कई जगहों पर रोड एक्सीडेंट की घटनाएं सामने आ रही हैं. रायबरेली जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक सड़क किनारे बने घर की बाउंड्री वाल तोड़ते हुए पलट गया. गनीमत रही कि इस दौरान घर का कोई सदस्य बाहर नहीं था.
ट्रक में आलू की बोरियां लदी हुई थीं. इस हादसे में ड्राइवर व क्लीनर को मामूली चोटें आई हैं. घटना मिलएरिया थाना क्षेत्र के मलिकमऊ चौराहे की है. इसके अलावा जिले में घने कोहरे के कारण एक ट्रैक्टर और दूसरे वाहन में टक्कर हो गई. इसमें एक शख्स की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण एक्सीडेंट
घने कोहरे की वजह से यमुना एक्सप्रेस-वे पर आज बड़ा हादसा हो गया. करीब 15 गाड़ियां कम विजिबिलिटी के कारण आपस मे टकरा गईं. थाना जेवर क्षेत्र के दयानतपुर गांव के पास आगरा की ओर जाने वाले लेन पर ये हादसा हुआ है. मौके पर नोएडा पुलिस मौजूद है.
उन्नाव में एक-एक कर टकराई आठ गाडियां
वहीं, उन्नाव में भी देर रात बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के चलते 8 गाड़ियां एक एक कर आपस में टकरा गईं. जिसमें तीन बस, एक कंटेनर और कारें शामिल है. यह सभी वाहन लखनऊ से आगरा की तरफ जा रहे थे. सूचना मिलने पर यूपीडा और स्थानीय पुलिस के लोगों मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. साथ ही एक्सप्रेस-वे पर लगे जाम को भी हटवाया.
गौरतलब है कि ठंड के बीच घने कोहरे में विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है. इसकी वजह से सड़कों पर वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेन से लेकर हवाई यातायात प्रभावित हुआ है. शासन ने रोड एक्सीडेंट को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.