यूपी के सहारनपुर में एक युवक ने पुलवामा जैसे हमले की धमकी दे डाली. उसने ट्विटर (एक्स) पर ये धमकी पोस्ट की थी. अब पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. आरोपी युवक देवबंद मदरसे का छात्र बताया जा रहा है. वह मूलरूप से झारखंड का रहने वाला है. मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
'इंशाअल्लाह जल्द दूसरा पुलवामा भी होगा'
बता दें कि देवबंद के मदरसे से पुलिस ने एक छात्र को पकड़ा है. उसने सोशल मीडिया पर धमकी भरी पोस्ट डाली थी. जिसमें लिखा था- बहुत जल्द इंशाअल्लाह दूसरा पुलवामा भी होगा. इस धमकी भरी पोस्ट सामने आने के बाद यूपी एटीएस समेत अन्य खुफिया एजेंसियां चौकन्नी हो गई.
छात्र से पूछताछ जारी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, देवबंद की खानकाह पुलिस चौकी की टीम द्वारा आरोपी मदरसा छात्र को पकड़ा गया है. उसका नाम मोहम्मद तल्हा मजहर है. तल्हा झारखंड के जमशेदपुर का रहने वाला है. वह मजहबी तालिम हासिल करने के लिए सहारनपुर के देवबंद आया हुआ है.
पुलिस ने बताया कि मामला सामने आने के बाद मदरसा छात्र को पूछताछ के लिए हिरास्त में लिया गया है. उससे पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है. मामले की गंभीरता के साथ जांच-पड़ताल जारी है.
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने पुलिस को टैग कर तल्हा की धमकी वाली पोस्ट की शिकायत की थी. जिसके बाद पुलिस-प्रशासन हरकत में आया और आरोपी को हिरासत में लिया गया. हालांकि, यह अभी साफ नहीं हो पाया है कि उसने किस मकसद से ये पोस्ट की थी.