उत्तर प्रदेश के देवरिया के खुखुंदू थाना क्षेत्र में नरौली संग्राम गांव के पास ब्रेज़ा कार ने ओवरटेक करने के दौरान पीछे से बाइक सवार दो लोगों को को रौंद दिया. जिससे बाइक पर पीछे बैठे कक्षा 9वीं के छात्र की मौत हो गयी, वहीं बाइक चला रहा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. यह पूरी दुर्घटना हाईवे पर लगे एक दुकान के CCTV कैमरे में कैद हो गयी.
इस संबंध में जानकारी देते हुए खुखुंदू थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि 2 लोगों को कार ने रौंद दिया. जिससे कक्षा 9वीं के छात्र की मौत हो गई. जबकि बाइक चला रहा युवक घायल हो गया. फिलहाल मृतक छात्र के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. CCTV फुटजे के आधार पर गाड़ी को जब्त कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: देवरिया में पिता ने किया बेटी का रेप, मां ने थाने पहुंच कराई FIR, आरोपी गिरफ्तार
गांव से हाइवे पर चढ़ते ही कार ने मारी टक्कर
थाना प्रभारी के अनुसार नरौली संग्राम निवासी अफजल अंसारी (पुत्र बशीर अंसारी)कक्षा नौवीं का छात्र था. अपने गांव से पैदल खुखुंदू चौराहे पर पंजा कुश्ती खेलने के लिए निकला था. हालांकि, इसी दौरान उसकी अपने दोस्त से बात हुई तो दोस्त ने कहा कि वह बाइक से आ रहा है और उसे भी ले लेगा. इसके बाद दोनों बाइक से खुखुंदू चौराहे की तरफ बढ़ने लगे, लेकिन जैसे ही गांव वाली सड़क से हाइवे पर चढ़े ही थे कि पीछे से ब्रेज़ा कार आई और टक्कर मार दी.
जिससे छात्र की मौत हो गई. जबकि बाइक चला रहा युवक बच गया. मृतक तीन भाई बहनों में छोटा था. उसके पिता विदेश रहते हैं. इस हादसे के बाद परिवार में मातम है और लोग सदमे में हैं. फिलहाल पुलिस क्रेटा कार की तलाश कर रही है.