scorecardresearch
 

देवरिया: बेटी बनी पिता की 'कातिल', प्रेमी संग रची खौफनाक साजिश 

उदयभान रात को अपने कमरे में खून से लथपथ हालत में मिले. अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बेटी दीपाली ने पुलिस को बताया कि चार लोगों से पुरानी रंजिश के चलते उसके पिता की हत्या की गई. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की, तो दीपाली की कहानियां लड़खड़ाने लगीं. आखिरकार सख्ती बरतने पर दीपाली ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक बेटी ने अपने ही पिता को मौत के घाट उतारने के लिए प्रेमी के साथ मिलकर खौफनाक साजिश रच डाली. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर इस गुत्थी को सुलझाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के भरौली बाजार ग्राम महुआबारी की है. गांव के 65 वर्षीय उदयभान यादव मंगलवार रात अपने कमरे में खून से लथपथ हालत में मिले. परिजन उन्हें मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक की बेटी दीपाली यादव ने पुलिस को बताया कि गांव के चार लोगों से पुरानी रंजिश के चलते उसके पिता की हत्या की गई. इसी आधार पर परिजनों ने चार नामजद लोगों के खिलाफ तहरीर भी दी.

24 घंटे में पुलिस ने सुलझाया मर्डर मिस्ट्री

पुलिस ने जब इस मामले की बारीकी से जांच शुरू की, तो कई सवाल खड़े होने लगे. जैसे-जैसे पुलिस ने पूछताछ की, दीपाली की कहानियां लड़खड़ाने लगीं. आखिरकार सख्ती बरतने पर दीपाली ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस जांच में सामने आया कि दीपाली का मुड़ाडीह गांव के विशेष कुमार गौंड से प्रेम संबंध था. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन पिता उदयभान यादव इसका विरोध कर रहे थे. पिता की रोकटोक से नाराज दीपाली ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पिता को मौत के घाट उतारने की खौफनाक साजिश रच डाली.

Advertisement

मंगलवार की रात जब उदयभान सो रहे थे, तो विशेष ने कुल्हाड़ी से पहला वार किया. इसके बाद दीपाली ने भी पिता पर वार कर दिया, ताकि कोई उस पर शक ना करे. एसपी विक्रांत वीर के नेतृत्व में फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वाड और एसओजी ने मौके पर पहुंचकर अहम सुराग जुटाए. दीपाली और विशेष की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई. एसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement