scorecardresearch
 

ना भौंका...ना काटा, जिस डॉग को डॉक्टर ने रखवाली को रखा, उसी को चुरा ले गया चोर- Video

उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक चोर ने डॉक्टर के घर से लैब्राडोर नस्ल का कुत्ता चुरा लिया. जब कुत्ते को चोर उठाकर ले गया, तब भी वह नहीं भौंका.

Advertisement
X
देवरिया में डॉक्टर के घर से कुत्ता चुरा ले गया चोर
देवरिया में डॉक्टर के घर से कुत्ता चुरा ले गया चोर

घरों की रखवाली के लिए लोग कुत्ता पालते हैं ताकि चोरी आदि की घटना न हो, लेकिन उत्तर प्रदेश के देवरिया में तो इसके उलट ही मामला सामने आया है. जहां लैब्राडोर नस्ल के कुत्ते को ही चोर चुरा ले गया. यह घटना CCTV में कैद हो गई है. फिलहाल कुत्ता मालिक डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने चोर की तलाश शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक देवरिया जनपद रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कस्बा खजुआ चौराहा पर एक डेंटल क्लिनिक है. यहीं पर डॉक्टर मयंक का आवास भी है. डॉक्टर मयंक के पास लेब्राडोर कुत्ता था. जिसे अक्सर रात में खुला ही छोड़ दिया जाता था. 6 मार्च को 11 बजकर 45 मिनट के लगभग जैकी नाम का यह कुत्ता बाहर बैठा था. उसी समय एक सफेद बोलेरो गाड़ी आकर रुक गई.

गाड़ी पर चढ़ाने के दौरान भी कुत्ते नहीं भौंका

बोलेरों की ड्राइविंग सीट से एक शख्स नीचे उतरा. उतरने के बाद उसने इधर-उधर देखा और कुत्ते को पुचकारने लगा. जब कुत्ते ने उसे नहीं भौंका तो गाड़ी का पिछला दरवाजा खोलकर उसे कार में चढ़ाने की कोशिश की. लेकिन कुत्ता चढ़ नहीं पाया. इसके बाद उसने कार की बीच की सीट खोली और कुत्ते के गले में लगे पट्टे को पकड़कर चढ़ा लिया.

Advertisement

गाड़ी में चढ़ने के दौरान भी कुत्ते ने उसे नहीं भौंका. कुत्ते को गाड़ी में चढाने के बाद चोर उसे लेकर चला गया. यह घटना क्लिनिक पर लगे CCTV में कैद हुई है. पीड़ित कुत्ते के मालिक डाक्टर मयंक ने बताया कि वह लगभग 9 वर्ष पहले वाराणसी से 17 हज़ार रुपये में खरीद कर घर लाये थे. तब से ही वह उनका पालतू था. पहले उसे बांधकर रखा जाता था, लेकिन कुछ दिनों से खोल दिया गया था. 6 मार्च को भी उसे खोलकर रखा गया था. इसी दौरान चोर उसे उठा ले गया. चोरी की सूचना रुद्रपुर कोतवाली को दे दी गई है.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement