scorecardresearch
 

देवरिया: सो रहे थे घरवाले, अचानक तीसरी मंजिल में हो गया जोरदार धमाका, छत उखड़ी- दीवारों में आई दरार

देवरिया में एक मकान में तेज धमाका होने से हड़कंप मच गया. ये धमाका इतना जोरदार था कि मकान का आधा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. उसकी छत उखड़ गई और दीवारों में दरारें आ गईं. मकान का मलबा दूसरे घरों में जाकर गिरा.

Advertisement
X
देवरिया: मकान में विस्फोट
देवरिया: मकान में विस्फोट

उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक मकान में तेज धमाका होने से हड़कंप मच गया. ये धमाका इतना जोरदार था कि मकान का आधा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. उसकी छत उखड़ गई और दीवारों में दरारें आ गईं. मकान का मलबा दूसरे घरों में जाकर गिरा. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर भारी फोर्स के साथ पहुंच गई.  

Advertisement

मामला थाना बरियारपुर के पड़री मल्ल गांव का है. जहां एक मकान में तेज विस्फोट होने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. विस्फोट से मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इसके मलबे दूसरे मकान तक जाकर गिरे. सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.  फॉरेंसिक टीम को के साथ डॉग स्क्वायड टीम भी मौके पर पहुंची. फिलहाल, धमाके की वजह को जानने में विभाग जुटा हुआ है. सारे सबूत कलेक्ट किए जा रहे हैं. 

मकान के तीसरी मंजिल पर हुआ धमाका 

बता दें कि पड़री मल्ल गांव में जैनुल अंसारी का परिवार रहता है. उसकी रेडीमेड कपड़े की दुकान है. तीन बेटे दिल्ली में बेकरी का काम करते हैं. यहां मकान में वह अपनी पत्नी, एक बहू, दो नाती व नतिनी के साथ रहता है. गुरुवार तड़के सुबह जब परिवार सो रहा था तभी मकान की तीसरी मंजिल पर जोरदार धमाका हुआ. 

Advertisement

धमाका इतना शक्तिशाली था कि मकान के अधिकतर हिस्से मलबे में तब्दील हो गए. घर का दरवाजा 50 मीटर दूर जाकर गिरा. हालांकि, इस घटना में घर के किसी सदस्य को चोट नहीं आई. फिलहाल, विस्फोट की वजह की जांच की जा रही है. 

मामले में एडिशनल एसपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि पड़री मल्ल गांव का मामला है. मकान के अंदर विस्फोट की सूचना मिली है. तत्काल क्षेत्र अधिकारी और थाना अध्यक्ष सहित डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को मौके पर भेजा गया. घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है, जांच की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement