उत्तर प्रदेश के देवरिया से ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने गुरुवार को अपनी बेटी की हत्या में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उसने अपनी साल की बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को नदी में फेंक दिया. आरोपी ने पहले अपनी बेटी के लापता होने की कहानी गढ़ी और फिर खुद ही तलाशी अभियान में भी शामिल हो गया था. हालांकि पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल लिया है.
छोटी गंडक में मिला था शव
जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि महुआडीह थाना क्षेत्र के हेतिमपुर मठिया गांव की काजल का शव दो अप्रैल को छोटी गंडक नदी में मिला था. शर्मा ने बताया कि वह कुछ दिनों से लापता थी. पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम में पता चला कि वह गर्भवती थी. छानबीन में यह भी निकलकर सामने आया कि उसका गांव के ही एक युवक से प्रेम संबंध था और किसी ने उसके पिता नौशाद को इस बारे में बता दिया था.
गर्भवती थी काजल, इसलिए की हत्या
बिना शादी के ही बेटी के गर्भवती हो जाने से नौशाद परेशान हो गया और उसने काजल की हत्या कर दी. पुलिस ने कहा कि इसके बाद उसने शव को बोरे में भरकर छोटी गंडक नदी में फेंक दिया. एसपी के मुताबिक, आरोपियों के परिजनों ने पुलिस को बताया है कि घटना से पहले नौशाद ने सभी को एक धार्मिक स्थल पर भेज दिया था. इसके बाद में आरोपी पिता ने पहले कहानी गढ़ी कि उसकी बेटी लापता हो गई है और परिजनों के साथ उसकी खोज के लिए चल रहे तलाशी अभियान में भी शामिल हो गया. पुलिस के मुताबिक, बाद में सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल लिया है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
क्या है ऑनर किलिंग
बता दें कि, देश में लगातार किसी ने किसी इलाके में लड़के-लड़कियां ऑनर किलिंग का शिकार हो रहे हैं. ऑनर किलिंग का मतलब है कि अपने ही परिवार में किसी व्यक्ति की हत्या इसलिए कर दी जाती है, क्योंकि परिवार वालों को लगता है कि उस व्यक्ति की वजह से उन्हें शर्मसार होना पड़ा है. कुल मिलाकर तथाकथित 'इज्जत' के नाम पर होने वाली हत्याएं.
क्या कहती है रिपोर्ट
बीते साल नवंबर में सामने आई एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 8 साल में ऑनर किलिंग के मकसद से लगभग 500 हत्याएं हो चुकीं हैं. लेकिन इनमें से कितनी लड़कियां हैं, इसका आंकड़ा एनसीआरबी ने नहीं दिया. एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, ऑनर किलिंग्स की घटनाएं सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि कनाडा, यूके, अमेरिका, स्वीडन, जर्मनी, फ्रांस, बांग्लादेश, ब्राजील, इक्वाडोर, मिस्र, गाजा, इटली, जॉर्डन, पाकिस्तान, मोरक्को, स्वीडन, तुर्की, युगांडा, अफगानिस्तान, इराक और ईरान में भी सामने आतीं हैं. वैसे, सबसे ज्यादा मामले भारत और पाकिस्तान में आते हैं. भारत और पाकिस्तान दोनों ही जगह हर साल एक-एक हजार से ज्यादा मामले सामने आते हैं.