scorecardresearch
 

देवरिया हत्याकांड: प्रेमचंद यादव की राइफल से नवनाथ मिश्रा ने चलाई थीं तीन गोलियां, सत्यप्रकाश दुबे की फैमिली पर ऐसे टूटा था कहर

देवरिया हत्याकांड में अब तक 20 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी थी. लेकिन रविवार को देवरिया पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. उन्होंने सत्य प्रकाश दुबे और उनके परिवार को मार डालने वाले मुख्य आरोपी नवनाथ मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने बताया कि उसने तीन राउंड फायरिंग की थी.

Advertisement
X
आरोपी नवनाथ मिश्रा और सत्य प्रकाश दुबे का बेटा देवेश.
आरोपी नवनाथ मिश्रा और सत्य प्रकाश दुबे का बेटा देवेश.

उत्तर प्रदेश के देवरिया हत्याकांड (Deoria Mass Murder) से आज की तारीख में हर कोई रूबरू है. रुद्रपुर थाना क्षेत्र में 2 अक्टूबर को फतेहपुर गांव के लेहरा टोला में जमीन विवाद को लेकर 6 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी. पुलिस को इस हत्याकांड में एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. मास मर्डर के मुख्य आरोपी नवनाथ मिश्रा (Navnath Mishra) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

बता दें, इस घटना में एक पक्ष ने पूर्व प्रधान प्रेमचंद यादव (Prem Chand Yadav) की हत्या कर दी थी. इसी हत्या के बाद दूसरे पक्ष ने फिर तीन राउंड फायरिंग करके सत्यप्रकाश दुबे और उनके परिवार के 4 लोगों की तेजधार हथियार और गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना में सत्यप्रकाश दुबे का बेटा अनमोल दुबे भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. वहीं, सत्य प्रकाश दुबे का बेटा देवेश इस गोलीकांड का शिकार होने से बच गया. दरअसल, जिस समय यह हत्याकांड हुआ उस वक्त वो घर पर नहीं था.

इस हत्याकांड में पुलिस ने 27 नामजद और 50 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. पुलिस ने इस घटना में कारित 20 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी. क्योंकि जिस आरोपी ने मृतक सत्यप्रकाश दुबे, समेत परिवार को राइफल से गोली मारकर हत्या की थी उसका नाम नवनाथ मिश्रा पुत्र अमरनाथ मिश्रा था. जो फतेहपुर गांव का ही रहने वाला था.

Advertisement

प्रेमचन्द्र यादव का ड्राइवर था आरोपी

पुलिस ने उस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी नवनाथ मिश्रा को मनौली तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया है. नवनाथ पूर्व प्रधान प्रेमचन्द्र यादव का ड्राइवर था और उसी के साथ रहता था. पुलिस ने उस रायफल को भी बरामद कर लिया है जिससे सत्य प्रकाश दुबे के परिवार को मौत के घाट उतार दिया गया था. आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.

इस हत्याकांड घटना के संबंध में एसपी देवरिया संकल्प शर्मा ने बताया कि 2 अक्टूबर के दिन जो घटना घटी थी उसके संबंध में सत्य प्रकाश दुबे के परिवार जनों के तरफ से मामला दर्ज करवाया गया था. हम लोगों ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था. इस घटना में 20 अभियुक्तों की गिरफ्तारी पहले ही कर चुके थे अब इस घटना का मुख्य अभियुक्त जिसका नाम नवनाथ मिश्रा है, उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है. वह प्रेमचंद के साथ रहता था. वह उनका ड्राइवर और बॉडीगार्ड भी था.

एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सत्य प्रकाश दुबे, उनकी बेटी सलोनी और बेटे गांधी को गन शॉट इंजरी की पुष्टि हुई है. सत्य प्रकाश के सीने, सलोनी के घुटने और बेटे गांधी के दिल के निचले हिस्से में गोली लगी थी. 

Advertisement
मृतक सत्य प्रकाश दुबे का बेटा देवेश और मृतक प्रेमचंद यादव की बेटी.
मृतक सत्य प्रकाश दुबे का बेटा देवेश और मृतक प्रेमचंद यादव की बेटी.

जमीन विवाद में कर दी गई थी 6 लोगों की हत्या

बता दें कि फतेहपुर के लेड़हा टोला के रहने वाले सत्य प्रकाश दुबे और अभयपुर टोला के रहने वाले समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम चंद यादव के बीच जमीन का विवाद चल रहा था. इसमें सत्य प्रकाश दुबे के छोटे भाई ज्ञान प्रकाश दुबे ने अपने हिस्से की जमीन प्रेम चंद यादव को बैनामा कर दी थी. इसी को लेकर आए दिन विवाद चलता था. सत्य प्रकाश दुबे द्वारा तहसील व पुलिस प्रशासन में यह शिकायत की गई थी कि प्रेम चंद यादव ने सरकारी जमीन खलिहान की जमीन वन विभाग की जमीन और सरकारी स्कूल की जमीन पर कब्जा कर मकान बनवाया है, लेकिन प्रेम चंद यादव की पुलिस व प्रशासन में अच्छी पकड़ होने के चलते फर्जी रिपोर्ट लगाकर मामले का निस्तारण किया दिया जाता था. इसके बाद 2 अक्टूबर को रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर गांव में जमीनी विवाद में पहले प्रेम चंद यादव की हत्या की गई. फिर नवनाथ मिश्रा ने प्रेम चंद की रायफल से सत्यप्रकाश दुबे और उनके परिवार पर गोलियां बरसा दीं.

दोनों पक्ष दे रहे अपने-अपने तर्क

देवरिया हत्याकांड को लेकर दोनों पक्ष अपने-अपने तर्क दे रहे हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं. जहां प्रेमचंद यादव की हत्या मामले में उसकी बेटियों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है वहीं, सत्य प्रकाश दुबे के बेटे देवेश ने हत्यारों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन और फांसी की मांग की है. इस बीच प्रेमचंद की बेटी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि देवेश (सत्य प्रकाश दुबे का बेटा) ही उनके पिता का कातिल है. जिसके जवाब में देवेश ने बताया कि घटना वाले दिन वो मौके पर नहीं था. वो कर्म-कांड कराने बाहर गया हुआ था. इस कारण उसकी जान बच गई. नहीं तो वो भी मारा जाता.

Advertisement

दोनों पक्षों ने दर्ज करवाया है मुकदमा 

इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मामला दर्ज कराया है. अब तक 21 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सत्य प्रकाश दुबे की बड़ी बेटी शोभिता द्विवेदी की ओर से 27 नामजद और 50 अज्ञात सहित 77 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302(हत्या) और 307 (हत्या का प्रयास) के अलावा अन्य के तहत FIR दर्ज कराई गई है.

वहीं, प्रेमचंद यादव की पक्ष की तरफ से सत्य प्रकाश समेत दुबे परिवार के 4 लोगों पर मुकदमा लिखवाया गया. हालांकि, उन सभी की हत्या हो चुकी है. ऐसे में पुलिस अब इस केस में फाइनल रिपोर्ट लगाने की तैयारी कर रही है.रुद्रपुर कोतवाली की पुलिस इस मामले की विवेचना कर रही है, लेकिन कोई भी अधिकारी अभी इस पर बोलने के लिए तैयार नहीं है.

20 लाख रुपये और 2BHK का मकान

इसके इतर रविवार को देवरिया हत्याकांड में मारे गए सत्य प्रकाश दुबे और उनके परिवार के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. प्रदेश के कोने-कोने से तमाम नेता और कई हजार लोगों ने दुबे परिवार को श्रद्धांजलि अर्पित की. यही नहीं, बिहार से भी कई लोग श्रद्धांजलि समारोह में पहुंचे थे. इस दौरान सभी लोग भावुक हो उठे. सांसद और विधायकों समेत कई लोगों ने परिवार में एकमात्र जिंदा बचे सत्य प्रकाश दुबे के बेटे देवेश को 20 लाख रुपये देकर उसकी आर्थिक मदद की. वहीं, बिहार प्रान्त के सिवान के रहने वाले सुंदर मिश्र जो इस समय अमेरिका में हैं, उन्होंने कहा कि वे देवेश को 2BHK का मकान बनवाकर देंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement