scorecardresearch
 

देवरिया हत्याकांड में 16 गिरफ्तार, लोहे की रॉड, फावड़ा और डंडे बरामद

देवरिया में सत्य प्रकाश दुबे व उनके परिवार की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही वारदात में शामिल हथियारों को भी पुलिस ने घटना स्थल से बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में दोनों तरफ से एफआईआर दर्ज हुई है.

Advertisement
X
देवरिया हत्याकंड में 16 आरोपी गिरफ्तार
देवरिया हत्याकंड में 16 आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के देवरिया में सत्य प्रकाश दुबे व उनके परिवार की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल लोहे की रॉड, फावड़ा और तीन डंडे बरामद किए हैं. वहीं हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. 

Advertisement

बता दें, दो अक्टूबर को रुद्रपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के लेहड़ा टोला में पहले पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव की हत्या हुई थी. उसका बदला लेने के लिए सत्य प्रकाश दुबे व उनकी पत्नी दो बेटी एक बेटा समेत पांच सदस्यों की निर्मल हत्या कर दी गई थी.

पुलिस ने 16 नामजद आरोपियों को किया गिरफ्तार

बड़ी बेटी शोभिता दुबे की तहरीर पर 28 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया था. मंगलवार को पुलिस ने 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. 

दोनों तरफ से दर्ज हुई एफआईआर

दूसरी तरफ, प्रतिद्वंद्वी प्रेमचंद यादव के रिश्तेदार अनिरुद्ध यादव की ओर से दर्ज कराई गई FIR में सत्यप्रकाश दुबे, उनकी पत्नी और बच्चों सहित पांच मृतकों को नामजद किया गया है. पुलिस ने कहा कि इस मामले में आईपीसी की धारा 302 (हत्या), 147 (दंगा), 148 (सशस्त्र हथियारों के साथ दंगा), 149 (गैरकानूनी सभा) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

Advertisement

गिरफ्तार आरोपी
1) गोरख यादव, 2) श्याम यादव, 3) कुश यादव, 3) परमहंश यादव, 4) रामजी यादव, 5) देवानन्द यादव, 6) दुर्गेश यादव, 7) अनिरूद्ध यादव, 8)  रामभवन यादव, 9) राधेश्याम यादव, 10) दिवाकर तिवारी, 11) बेचू राजभर, 12) अर्जुन यादव, 13) परशुराम राजभर, 14), प्रदीप राजभर, 15) फुलगेना यादव. इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस लगी है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement