scorecardresearch
 

देवरिया में जिसकी जमीन के लिए हुआ कत्लेआम... वो शख्स गुजरात में मिला, जानिए प्रेम यादव और सत्यप्रकाश दुबे से उसका रिश्ता

देवरिया जिले में हुए कत्लेआम की जांच के बीच वो शख्स सामने आया है, जो उस जमीन का पूर्व मालिक था, जिसको लेकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव और सत्य प्रकाश के बीच विवाद चल रहा था. इसने अपनी पूरी संपत्ति प्रेम यादव और रामजी के नाम कर दी थी.

Advertisement
X
देवरिया हत्याकांड. (फाइल फोटो)
देवरिया हत्याकांड. (फाइल फोटो)

यूपी के देवरिया जिले में हुआ कत्लेआम लगातार चर्चा में बना हुआ है. सरकार के एक्शन के बीच विपक्ष के हमले भी जारी हैं. पुलिस जांच में जुटी हुई है. इस बीच वो शख्स सामने आया है, जो उस जमीन का पूर्व मालिक था, जिसको लेकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव और सत्य प्रकाश के बीच विवाद चल रहा था. 

Advertisement

इसी विवाद में 2 अक्टूबर को सत्य प्रकाश दुबे के घर के पास प्रेमचंद यादव की हत्या हुई. इसके बाद प्रेम के आक्रोशित समर्थक हथियारों और लाठी-डंडों से लैस होकर सत्य प्रकाश के घर में घुसे. उन्होंने घर में मौजूद सभी 6 लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया. 

इसमें सत्य प्रकाश दुबे, उनकी पत्नी, दो बेटियां और एक बेटे समेत पांच लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई. साथ ही सत्य प्रकाश के 8 साल के बेटे की भी जान लेने की कोशिश की गई, हालांकि वो बच गया और अस्पताल में भर्ती है. उसका इलाज चल रहा है.

ज्ञान प्रकाश ने दस बीघा जमीन का बैनामा किया था

अब बात करते हैं उस शख्स की जो उस जमीन का पूर्व मालिक था, जिसके चलते ये कत्लेआम हुआ. इस शख्स का नाम है ज्ञान प्रकाश दुबे. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लेड़हा टोला में रहने वाले सत्य प्रकाश के छोटे भाई ज्ञान प्रकाश ने अपनी पूरी संपत्ति प्रेम यादव और रामजी के नाम कर दी थी.

Advertisement

ज्ञान और सत्य प्रकाश के बीच विवाद चल रहा था

उसने दस बीघा जमीन का बैनामा किया था. उधर, ज्ञान और सत्य प्रकाश के बीच हिस्सेदारी को लेकर विवाद भी चल रहा था. साथ ही ज्ञान प्रेम के घर पर रहता था. इसी बीच कुछ महीने वो लापता हो गया. अब जब ये हत्याकांड हुआ तो पुलिस ने ज्ञान की तलाश शुरू की. मोबाइल नंबर के जरिए उसकी लोकेशन ट्रेस की गई तो पता चला कि वो इन दिनों गुजरात में रह रहा है.

फफक-फफककर रोने लगा ज्ञान प्रकाश

जब पुलिस की उससे फोन पर बात हुई और बताया गया कि उसके भाई और परिवार के अन्य सदस्यों की हत्या कर दी गई है तो वो फफक-फफककर रोने लगा. इसके बाद पुलिस ने उससे कहा कि उसे संपर्क में रहना होगा और बयान दर्ज कराने के लिए भी आना होगा. इस पर उसने हामी भरी है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement