scorecardresearch
 

एक गांव, दो घर, 6 हत्याएं... देवरिया हत्याकांड की जड़ में 10 बीघा जमीन, सिर्फ 20 मिनट में हुआ खूनी खेल

Deoria News: यूपी के देवरिया में जो कुछ हुआ उसने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया. जमीनी विवाद में पहले एक हत्या हुई फिर बदले में पांच और लोगों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया.

Advertisement
X
देवरिया हत्याकांड के बाद रोते-बिलखते परिजन (फ़ोटो- PTI)
देवरिया हत्याकांड के बाद रोते-बिलखते परिजन (फ़ोटो- PTI)

एक गांव, दो घर, 6 हत्याएं... बीते दिन यूपी के देवरिया में जो कुछ हुआ उसने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया. जमीनी विवाद में पहले एक हत्या हुई फिर बदले में पांच और लोगों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया. बताया जा रहा है कि पूरी वारदात की जड़ 10 बीघा जमीन है जिसके लिए ये खूनी संघर्ष हुआ. 

Advertisement

सोमवार (2 अक्टूबर) की सुबह रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के लेड़हा टोला में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद्र यादव की हत्या से गुस्साए परिजनों ने सत्यप्रकाश दुबे के घर पर धावा बोल दिया था. हमलवारों ने महज 20 से 25 मिनट में पूरे परिवार को मौत की नींद सुला दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी हमलवार मौके से फरार हो गए. 

ये भी पढ़ें- 'कायर, नपुंसक, पुलिस और अधिकारी सबका होगा इलाज...' देवरिया हत्याकांड पर भड़के BJP विधायक

जमीनी विवाद में चंद मिनट में बिछ गईं लाशें 

बताया जा रहा है कि सत्यप्रकाश के भाई ने अपने हिस्से की करीब 10 बीघे जमीन प्रेमचंद्र को दे दी थी. प्रेमचंद्र उसकी जमीन जोत-बो रहे थे. इसी को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था. सत्यप्रकाश ने इस मामले में कोर्ट केस भी कर रखा था. साल भर पहले विवादित जमीन की पुलिस और राजस्व टीम की मौजूदगी में पैमाइश भी हुई थी. लेकिन विवाद कम नहीं हुआ. 

Advertisement
देवरिया में 6 लोगों की हत्या के बाद तनावपूर्ण माहौल

ऐसे में बीते दिन सत्यप्रकाश और प्रेमचंद्र के बीच फिर से कहासुनी हो गई. इसके कुछ समय बाद प्रेमचंद्र की लाश मिली. ये देखकर प्रेमचंद्र के परिजनों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने सत्यप्रकाश के घर पर हमला कर दिया. 20 से 25 लोग हाथ में लाठी-डंडा, धारदार हथियार और बंदूक लिए लेड़हा टोला में दाखिल हुए और सत्यप्रकाश दुबे और उनके परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी. 

दोनों पक्षों ने दर्ज कराई FIR 

देवरिया में 6 लोगों की हत्या के मामले में दोनों पक्षों की तरफ से केस दर्ज करवाया गया है. बीते दिन यहां जमीनी विवाद में एक पक्ष से एक व्यक्ति और दूसरे पक्ष से 5 लोगों की हत्या हुई थी. मृतक सत्यप्रकाश दुबे के बेटी शोभिता द्विवेदी की तहरीर पर 302, 307, 504 जैसी गंभीर धाराओं में हमलावरों पर केस दर्ज किया गया है. इसमें 27 लोग नामजद हैं जबकि 50 अज्ञात हैं. पुलिस ने अभी तक 14 लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ जारी है. 

और पढ़ें- सुबह-सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट, एक हत्या के बदले 5 मर्डर और चीख-पुकार... यूपी के देवरिया कांड की INSIDE STORY

वहीं, दूसरी तरफ मृतक प्रेमचंद्र यादव के चाचा ने भी रुद्रपुर कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाई है. जिसमें 5 लोगों को नामजद किया गया है. पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है. पूरे गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती है. 2 कंपनी पीएसी भी तैनात है. हालात तनावपूर्ण हैं लेकिन शांति बनी हुई है. 

Advertisement

बता दें कि मृतक सत्यप्रकाश दुबे के बेटी शोभिता की शादी हो चुकी है. घटना के वक्त वो अपने ससुराल में थी. इसके अलावा सत्यप्रकाश का एक बेटा सर्वेश भी कथा कराने बलिया गया हुआ था. इसलिए वो भी जीवित बच गया. हमले में एक बेटा गांधी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement