scorecardresearch
 

खेत गिरवी रख प्लेन का टिकट कराया, जेब खर्च भी दिया... लापता बेटी को खोजने के लिए गरीब मां से देवरिया पुलिस ने वसूले रुपये

Deoria Police: युवती की लोकेशन मुंबई में ट्रेस हुई तो उसे जल्दी बरामद करने का हवाला देते हुए पुलिस ने युवती की मां से हवाई जहाज का टिकट बुक करवा लिया और वापसी के लिए ट्रेन के टिकट के साथ रास्ते के खर्चे के भी पैसे वसूल लिए. इन सबमें युवती के मां के करीब 40 हजार रुपये खर्च हो गए.

Advertisement
X
देवरिया पुलिस की करतूत
देवरिया पुलिस की करतूत

उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक युवती को गांव का ही एक लड़का भगा ले गया. युवती के गायब होने पर उसकी मां थाने पहुंच गई और बेटी को खोजने की गुहार लगाई. पुलिस की जांच में युवती की लोकेशन मुंबई में मिली. आरोप है कि इसपर पुलिसवालों ने ऐसा कारनामा किया कि अब महकमे की किरकिरी हो रही है. 

Advertisement

दरअसल, युवती की लोकेशन मुंबई में ट्रेस हुई तो उसे जल्दी बरामद करने का हवाला देते हुए पुलिस ने युवती की मां से हवाई जहाज का टिकट बुक करवा लिया और वापसी के लिए ट्रेन के टिकट के साथ रास्ते के खर्चे के भी पैसे वसूल लिए. इन सबमें युवती के मां के करीब 40 हजार रुपये खर्च हो गए. हालांकि, बाद में पुलिस ने युवती को सकुशल बरामद कर लिया. 

लेकिन इस बीच युवती की मां का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वो इंडिगो की फ्लाइट के टिकट दिखाते हुए पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रही है. उसने बताया कि तीन पुलिसवाले बेटी को खोजने के लिए मुंबई गए थे. इनमें एक सब इंस्पेक्टर, एक महिला कांस्टेबल व एक पुरुष कांस्टेबल शामिल था. तीनों के मुंबई आने-जाने का खर्च उसने खुद उठाया. फिलहाल, महिला के आरोपों पर सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी ने जांच शुरू कर दी है. मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. 

Advertisement

जानिए पूरा मामला 

थाना बघौचघाट क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी गांव के ही लड़के के साथ मई 2024 में लापता हो गई थी. जिसमें युवती की मां की तरफ से थाने में लड़के के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया गया था. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही थी. जून के महीने में पुलिस को जांच के दौरान युवती की लोकेशन मुंबई में मिली तो बघौचघाट पुलिस ने लड़की की मां से कहा कि बड़ी मुश्किल से लोकेशन ट्रेस हुई है जल्दी पहुंचना पड़ेगा तभी युवती की बरामदगी हो पाएगी, अन्यथा वो लोकेशन बदल लेंगे, फिर पकड़ने में बड़ी दिक्कत आएगी. इसके लिए हवाई जहाज से मुंबई जाना पड़ेगा, इसलिए टिकट जल्दी से बुक कराइये. 

इस पर युवती की मां ने खेत बंधक रखकर प्लेन का टिकट बुक कराया. टिकट लखनऊ से वाया दिल्ली होते हुए मुंबई तक था. तीन पुलिसकर्मियों के लिए 22,200 का टिकट बुक हुआ. फिर मुंबई से वापसी के लिए ट्रेन का लगभग सात हजार का टिकट और रास्ते के खर्च के लिए करीब 6 हज़ार रुपये दिए. तब जाकर युवती सकुशल घर पहुंची. मुंबई गए पुलिसकर्मियों में सब इंस्पेक्टर लक्ष्मी नारायण, महिला कांस्टेबल वंदना यादव व कांस्टेबल रूपेश यादव शामिल थे. 

युवती की बरामदगी के लिए पुलिस की तीन सदस्यीय टीम 17 जून को देवरिया से लखनऊ ट्रेन से निकली और लखनऊ से 18 जून को फ्लाइट से दिल्ली होते हुए मुंबई पहुंची. 21 जून को वापस लड़की को बरामद कर टीम देवरिया वापस पहुंची. हालांकि, आरोपी लड़का मौके से भाग निकला था. हालांकि, बाद में वह भी देवरिया से पकड़ा गया और जेल भेजा गया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement