scorecardresearch
 

देवरिया: आरोपी के घर दबिश देने गई पुलिस ने महिलाओं को हड़काया, दारोगा बोले- बुलडोजर से गिरा देंगे घर

Deoria News: दारोगा महिलाओं से कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि 'क्या तुम्हारे बाप के गुलाम हैं हम? क्या तुम्हारा दिया हुआ खाते हैं? जब तुझे पता है कि तेरा आदमी मुल्जिम है तो हाजिर क्यों नहीं होता है?

Advertisement
X
देवरिया: दबिश देने आरोपी के घर पहुंचे दारोगा
देवरिया: दबिश देने आरोपी के घर पहुंचे दारोगा

यूपी के देवरिया जिले के भटनी थाना प्रभारी रणजीत सिंह भदौरिया का एक विडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह 307 के आरोपी के घर दबिश देने पहुंचे थे. इस दौरान दारोगा रणजीत सिंह घर में मौजूद महिलाओं से अभद्रता कर बैठेते हैं. दारोगा कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि 'क्या तुम्हारे बाप के गुलाम हैं हम? क्या तुम्हारा दिया हुआ खाते हैं? जब तुझे पता है कि तेरा आदमी मुल्जिम है तो हाजिर क्यों नहीं होता है? कितनी बार पुलिस आए तेरे घर पर? तुम लोग बेशर्म हो, कौन है रे उसकी पत्नी, चैन से रहने नहीं देंगे तुमको जब तक हाजिर नहीं होगा. 

Advertisement

दारोगा जी यहीं नहीं रुके, उन्होंने आरोपी के घर की महिला से कहा कि जब जमानत कराने की बात कह रही हो तो क्यों जमानत नहीं करा लेते, हम तो ढूंढ ही लेंगे, बुलडोजर लगाकर घर गिरा देंगे, खोज लेंगे... इसी दौरान एक बुजुर्ग सामने आता है. पुलिस उसके साथ दुर्व्यवहार कर अपने साथ ले जाती है, गाली गलौज भी करती है. महिलाएं रोने-बिलखने लगती हैं. 

इस पूरे घटनाक्रम को किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया जो अब वायरल हो रहा है. आरोप है कि दबिश देने पहुंची पुलिस में कोई महिला सिपाही नहीं थी. हालांकि, अब इस मामले में देवरिया पुलिस ने जांच करने की बात कही है. वीडियो 4-5 दिन पुराना बताया जा रहा है. 

दरअसल, थाना भटनी क्षेत्र के ग्राम भरौली में चुनाव के दौरान दो पक्षों मारपीट हुई थी. भरौली निवासी अवनीश शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने गांव के आनंद गुप्ता, कन्हैया गुप्ता व परमानंद गुप्ता समेत पांच के खिलाफ धारा 307 के तहत केस दर्ज किया था. इस मामले में पुलिस ने आनंद गुप्ता और उसके पिता कन्हैया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. बाद में यह दोनों जमानत पर छूट गए थे लेकिन परमानंद गुप्ता अभी भी फरार चल रहा है. 

Advertisement

पुलिस उसे गिरफ्तार करने व सरेंडर करने के लिए लगातार दबिश दे रही है. उसके बावजूद आरोपी न्ययालय में हाजिर नहीं हो रहा है. इसी सिलसिले में भटनी पुलिस आरोपी के घर दबिश देने पहुंची थी, जिसमें थानेदार के अलावा अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे, जहां किसी ने वीडियो  बनाकर सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस पर यह भी आरोप है कि दबिश देने पहुंची पुलिस टीम में कोई महिला पुलिसकर्मी नही थी.  

Live TV

Advertisement
Advertisement