उत्तर प्रदेश के देवरिया में देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां DJ बजाने से मना करने पर गांव के ही रहने वाले दबंगों ने 60 वर्षीय व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक बारिपुर हनुमान मंदिर में सहायक पुजारी का काम करते थे. सूचना पर एसपी संकल्प शर्मा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरी जानकारी ली. कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है. गांव में भारी फोर्स तैनात है.
गौरतलब है कि थाना भलुअनी के ग्राम तेंदुआ चौबे निवासी अशोक चौबे बारिपुर हनुमान मंदिर में पूजा-पाठ का कार्य करते थे. दो दिन पूर्व जब वह मंदिर से रात घर पहुंचे थे तो पड़ोस के ही रहने वाले हौसला पासवान के यहां बर्थडे पार्टी का जश्न चल रहा था. वहां पर काफी लोग जुटे हुए थे और DJ बज जा रहा था.
इसलिए हुआ था विवाद
डीजे की तेज आवाज का अशोक चौबे ने विरोध किया तो पड़ोसी पासवान परिवार झगड़े पर उतारू हो गया. इसकी शिकायत पीड़ित ने थाने में की थी. जिसको लेकर पड़ोसी नाराज थे. इसी बीच बीती रात मंगलवार को मृतक के बगल में किराने की दुकान पर हौसला के घर वाले रात में समान लेने पहुंच गए, जबकि दुकान बंद थी. अशोक द्वारा उन्हें वापस जाने के लिए कहा गया. इसी बात पर फिर विवाद हुआ और हौसला पासवान की तरफ से गोलबंद होकर कई की संख्या में मृतक के घर लाठी-डंडा से लैस होकर हमला कर दिया गया.
इस दौरान दोनों परिवारों में जमकर मारपीट हुई. ईंट-पत्थर चले. जिसमें अशोक चौबे की मृत्यु हो गई. सूचना पर पुलिस के साथ मंदिर के महंत गोपालदास महाराज व अन्य लोग भी अस्पताल पहुंच गए. मृतक के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.
पुलिस ने क्या बताया?
पुलिस के मुताबिक, गांव में तेज संगीत बजाने को लेकर कुछ लोगों से विवाद के बाद एक मंदिर के पुजारी की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है.
एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि अशोक चौबे (60) को कुछ लोगों ने लाठियों से पीटा, जिससे उनकी मौत हो गई. चौबे का डीजे (संगीत) बजाने को लेकर पड़ोसी विवाद हो गया था. मामले में हौसला पासवान समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए गांव और मंदिर में पुलिस बल तैनात किया गया है. मामले की विस्तृत जांच चल रही है.