scorecardresearch
 

पुलिस का गजब हाल… महिला कैदी को इलाज के लिए चटाई में उठाकर ले गए, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के देवरिया में महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी के बाहर एक महिला कैदी का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें महिला कैदी को चटाई में उठाकर पुलिस हुए इलाज के लिए ले जाती दिख रही है. मामले में सीएमओ ने प्रिंसिपल से जांच करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. 

Advertisement
X
महिला कैदी को इलाज के लिए चटाई पर ले जाती देवरिया पुलिस.
महिला कैदी को इलाज के लिए चटाई पर ले जाती देवरिया पुलिस.

उत्तर प्रदेश की देवरिया पुलिस का गजब हाल है. यहां एक महिला कैदी की हालत बिगड़ गई. उसे पैरालिसिस अटैक आया था. लिहाजा, इलाजा के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराने के लिए पुलिसकर्मी पहुंचे. मगर, ये क्या… स्ट्रेचर की जगह महिला कैदी को चटाई में उठाकर ले जाया जा रहा था. वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है.  

Advertisement

इसमें देखा जा सकता है कि पुलिस वैन से दो सिपाही उतारते हैं और महिला को चटाई में उठाकर इमरजेंसी वार्ड की तरफ ले जा रहे हैं. जब उनसे इसका कारण पूछा जा गया, तो जेल सिपाही रामचंद्र ने कहा कि स्ट्रेचर नहीं था. इसलिए मजबूरी में चटाई में ही महिला को उठाना पड़ा. साथ में आई एक महिला दरोगा भी स्ट्रेचर न होने की बात कहती दिख रही है. 

देखिए वीडियो... 

मामले की प्रिंसिपल से कराई जाएगी जांच- सीएमओ  

यही नहीं, स्टाफ के लोगों ने महिला कैदी का इलाज भी इसी हालत में किया. इस मामले में देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एचके मिश्रा का कहना था कि एक व्हीलचेयर खाली थी. उसका इस्तेमाल किया जा सकता था. मगर, किन परिस्थितियों में महिला को चटाई में लाया गया, इसकी प्रिंसिपल से जांच कराई जाएगी. डॉक्टर एचके मिश्रा ने आगे कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

दहेज हत्या के मामले में सजायाफ्ता है महिला  

गौरतलब है कि कुशीनगर जिले की रहने वाली 62 वर्षीय किश्मती देवी दहेज हत्या के मामले में सजायाफ्ता कैदी हैं. वह देवरिया के जिला कारागार में बंद हैं. अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था. 

Advertisement
Advertisement