उत्तर प्रदेश के देवरिया में दो हफ्ते पहले रंजिश के चलते ग्राम प्रधान की पिकअप वैन से कुचलकर हत्या कर दी गई थी. इसमें पुलिस ने चालक रुदल यादव समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ड्राइवर ने 40 हजार सुपारी लेकर ग्राम प्रधान को पिकप वाहन से रौंद दिया था, जिसमें उनकी मौत हो गई थी.
मामला खुखुंदू थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम परसिया का है. अशोक मिश्रा इस गांव के प्रधान थे. साथ ही वह प्रधान संघ के अध्यक्ष भी थे. 11 अक्टूबर को वह अपनी बाईक से देवरिया जा रहे थे. तभी रास्ते में भरौली के पास पिकअप वैन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. जैसे ही वह बाइक से गिरे उनके ऊपर से पिकअप वैन दौड़ा दी. इस हादसे में ग्राम प्रधान की मौके पर ही मौत हो गई.
मृतक के बेटे ने खुखुंदू थाना में गांव के आबिद समेत कुछ अन्य लोगों के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कराया था. पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू की. जिसके बाद शुक्रवार को सोनुघाट चौराहे के पास से पिकअप वैन ड्राइवर रुदल यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे आबिद ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए 40 हजार रुपये की सुपारी दी थी. फिलहाल पुलिस आबिद की तलाश कर रही है. साथ ही ड्राइवर के एक अन्य साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस की मानें तो मामला रंजिश का है. अशोक मिश्रा के पास कुछ लोगों ने उनकी जमीन कब्जे की शिकायत की थी. इसी शिकायत को अशोक मिश्रा ने प्रशासन के सामने रखा था. जिसके चलते जमीन पर कब्जा करने वाले लोग उनसे चिढ़ गए थे. इसलिए उनकी हत्या करवा दी गई. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.