scorecardresearch
 

देवरिया: तलवार से काटकर उतारा पत्नी के प्रेमी को मौत के घाट, 'कातिल' पति बोला- मना करने के बावजूद...

Deoria News: हत्यारोपी की पत्नी का मायके में शादी से पूर्व एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसपर पति ने मृतक को कई बार समझाया था, नहीं मानने पर खूनी वारदात को अंजाम दे डाला.  

Advertisement
X
देवरिया पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी
देवरिया पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी

यूपी के देवरिया में बीते दिनों अवैध संबंध के चलते हुई हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तलवार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है कि हत्यारोपी की पत्नी का मायके में शादी से पूर्व एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसपर पति ने मृतक को कई बार समझाया था, नहीं मानने पर खूनी वारदात को अंजाम दे डाला.  

Advertisement

3 जनवरी को जब शिवजी राजभर न्यू इयर की पार्टी मनाकर घर लौट रहा था तो गांव से कुछ दूरी पर घात लगाए बैठे आरोपी राम ईश्वर राजभर ने उसपर तलवार से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया. कुछ देर बाद ग्रामीणों की नज़र पड़ी तो घायल को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया. 

गौरतलब है कि थाना श्रीरामपुर अन्तर्गत ग्राम बनकटा जगदीश निवासी एक युवती की शादी लगभग 8 वर्ष पूर्व बिहार के सिवान जिले के थाना दरौली के राम ईश्वर राजभर से हुई थी. लेकिन युवती का प्रेम प्रसंग अपने ही गांव के एक युवक शिवजी राजभर से पढ़ाई के दौरान से ही चल रहा था. जो शादी के बाद भी खत्म नहीं हुआ और दोनों में बातचीत होती थी. युवती जब मायके आती तो उनका मिलना जुलना भी होता था. 

Advertisement

शिवजी राजभर की शादी नहीं हुई थी. उधर राम ईश्वर राजभर के बच्चे हो गए थे. बावजूद इसके पत्नी ने प्रेमी शिवजी से मिलना-जुलना नहीं छोड़ा. राम ईश्वर बाहर प्रदेश में रहकर ड्राइवरी का काम करता था. जब वह बाहर चला जाता तो पत्नी मायके चली जाती थी और प्रेमी शिवजी से मिलती थी. 

मृतक शिवजी राजभर

जब इसकी भनक पति को लगी तो उसने मृतक शिवजी राजभर को कई बार समझाया लेकिन वह नहीं माना. इसलिए राम ईश्वर ने उसे मौत के घाट उतारने की ठानी. 3 जनवरी को शिवजी बाइक से न्यू ईयर की पार्टी मनाने के लिए निकला. पार्टी में शराब का दौर चला. वापस लौटते समय सुनसान जगह पाकर राम ईश्वर राजभर ने तलवार से उसपर कई बार वार किए फिर मौके से भाग निकला. 

ग्रामीणों ने घायल शिवजी को बनकटा सीएचसी पहुंचाया, जहां से उसे मेडिकल कालेज ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने गांव के कुछ युवकों को उठाया तो मामले से पर्दा हट गया. जिसके बाद पुलिस ने राम ईश्वर को 5 जनवरी को बंकूल पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. 

Advertisement

मामले में SP विक्रांत वीर ने बताया कि थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया में जो हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था, उसका श्रीरामपुर पुलिस ने सफलतापूर्वक अनावरण कर लिया है. अभियुक्त राम ईश्वर राजभर को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना के दिन शराब के सेवन करने के बाद दोनों में हॉट टॉक हुई थी. इसी बीच धारदार हथियार से शिवजी की हत्या कर दी गई थी.  

Live TV

Advertisement
Advertisement