ग्रेटर नोएडा से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपनी 6 महीने की बेटी के साथ 16वीं मंजिल से छलांग लगा दी. महिला ने मासूम बेटी संग अपार्टमेंट से कूद कर आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.
बिसरख पुलिस ने बुधवार (10 जनवरी) को जानकारी देते हुए बताया कि मृतक महिला की उम्र 33 वर्ष थी. वहीं, उसकी बेटी करीब 6 महीने की थी. महिला की तबीयत ठीक नहीं थी और वह अवसाद से भी जूझ रही थी. मंगलवार देर रात उसने ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक ग्रुप हाउसिंग सोसायटी की 16वीं मंजिल से कथित तौर पर छलांग लगा दी. वह अपनी बेटी को साथ लेकर कूदी थी. घटना में दोनों की मौत हो चुकी है.
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, महिला सोसायटी में अपने परिवार के साथ रह रही थी. उसके भाई ने पुलिस को सूचित किया कि वह एक बीमारी से पीड़ित थी और अवसाद में थी. सूचना पाकर टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. अधिकारी ने आगे बताया कि मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही स्थानीय पुलिस स्टेशन द्वारा की जा रही है. प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का लग रहा है.
न्यूज एजेंसी के अनुसार, घटनास्थल पर मौजूद लोगों की माने तो मां और बेटी को तत्काल अस्पताल ले जाया गया था. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतका का नाम सारिका बताया जा रहा है. वह परिवार के साथ सोसायटी के टावर-2 में रहती थी. फिलहाल, पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)